whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

OTT Release: इस हफ्ते रिलीज हो रहीं ये फिल्में-सीरीज, क्रिसमस पर दोगुना होगा एंटरटेनमेंट

OTT This Week Release: दिसंबर के आखिरी हफ्ते में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जो आपके क्रिसमस को यादगार बना देंगी। यहां देखें पूरी लिस्ट...
12:58 PM Dec 23, 2024 IST | Jyoti Singh
ott release  इस हफ्ते रिलीज हो रहीं ये फिल्में सीरीज  क्रिसमस पर दोगुना होगा एंटरटेनमेंट
OTT Release December 2024. File Photo

OTT This Week Release: साल 2024 खत्म होने में बस एक हफ्ता बाकी है। दिसंबर के इस आखिरी वीकेंड में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने के लिए तैयार हैं, जो आपके क्रिसमस को एंटरटेनमेंट से भर देंगी। जाहिर है कि इस पूरे साल में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जी5 और जियो सिनेमा समेत अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म कई फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें से कुछ फिल्मों को थिएटर में रिलीज करने के बाद यहां स्ट्रीम किया गया है। इनमें से कुछ फिल्मों और वेब सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो रिलीज होने के लिए तैयार हैं। आइए देखें पूरी लिस्ट...

Advertisement

सोर्गावासल

दिसंबर के आखिरी हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 'सोर्गावासल' रिलीज हो रही है, जो लंबे वक्त से चर्चा में थी। इस फिल्म को कथित तौर पर 1999 के मद्रास सेंट्रल जेल दंगों पर आधारित बताया जा रहा है। फिल्म में आरजे बालाजी और सेल्वाराघवन मुख्य किरदार में नजर आएंगे। वहीं फिल्म को 27 दिसंबर 2024 को रिलीज किया जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Prime Video पर ट्रेंड कर रहीं ये 7 फिल्में-सीरीज, देखना बिल्कुल न करें मिस

Advertisement

भूल भुलैया 3

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' भी इस क्रिसमस आपको एंटरटेन करने के लिए आ रही है। 1 नवंबर को थिएटर में रिलीज हुई यह फिल्म 27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

स्क्विड गेम

साल 2021 में 'स्क्विड गेम' का पहला सीजन आया था, जिसे दुनियाभर में काफी पसंद किया गया था। लंबे इंतजार के बाद इस सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। 'स्क्विड गेम 2' को 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

खोज: परछाइयों के उस पार में

शारिब हाशमी और अनुप्रिया गोयनका स्टारर वेब सीरीज 'खोज: परछाइयों के उस पार में' इस हफ्ते आपका मनोरंजन करने के लिए आ रही है। इस वेब सीरीज को 27 दिसंबर से जी5 पर रिलीज किया जाएगा।

योर फॉल्ट

अगर आपको स्पैनिश सीरीज देखना पसंद है तो आप इस हफ्ते रिलीज हो रही स्पैनिश रोमांटिक-ड्रामा सीरीज 'योर फॉल्ट' को देखना बिल्कुल नहीं भूलें। इस सीरीज में गेब्रियल ग्वेरा और निकोल वालेस मुख्य किरदार में हैं। वहीं सीरीज को 27 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो