OTT Release: इस हफ्ते होगा Pushpa 2 से भी बड़ा धमाका, Netflix-Hotstar पर रिलीज होंगी ये सीरीज-फिल्में
OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफार्म्स पर आने वाले फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट देखने के लिए ऑडियंस काफी एक्साइटेड है। रोमांटिक ड्रामा से लेकर थ्रिलर और म्यूजिक बेस्ड शोज तक, इस हफ्ते आपको काफी सारा कॉन्टेंट देखने को मिलने वाला है। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार और जी5 जैसे प्लेटफार्म्स पर अलग-अलग शोज और फिल्में रिलीज हो रही हैं। तो आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन सी फिल्मों और वेब सीरीज को आप अपने स्मार्टफोन या टीवी पर देख सकते हैं।
बोगनवेलिया (Bougainvillea)
इस हफ्ते रिलीज होने वाली एक और बड़ी फिल्म है 'बोगनवेलिया' जो 13 दिसंबर को SonyLIV पर आएगी। ये मलयालम भाषा की एक सायकॉलजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो एक ऐसे परिवार की कहानी बयां करती है, जो केरल में एक अजीब घटना का शिकार हो जाता है। फिल्म में दर्शकों को ये दिखाया जाएगा कि कैसे कुछ पर्यटक अचानक गायब होने लगते हैं और इसके बाद मामले की जांच पुलिस करती है। फहाद फासिल, ज्योथिरमयी, कुंचको बॉबन, वेना नंदकुमार, श्रींदा और अठिरा पटेल जैसे कलाकार इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म अपने सस्पेंस और ड्रामा के लिए काफी पॉपुलर हो रही है।
डिस्पैच (Dispatch)
अब बात करते हैं एक और थ्रिलर फिल्म 'डिस्पैच' की, जो 13 दिसंबर को Zee5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म में एक ईमानदार पत्रकार की कहानी दिखाई गई है, जो डिजिटल जर्नलिज्म की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करता है। फिल्म में मनोज बाजपेयी, शहाना गोस्वामी, रिमी सेन और पार्वती सेहगल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की कहानी दर्शकों को सच्चाई और पत्रकारिता की अहमियत को समझाती है। फिल्म में थ्रिलर-सस्पेंस भी दिखाया गया है।
मिसमैच्ड सीजन 3 (Mismatched S3)
अगर आप रोमांस और रिश्तों पर आधारित वेब सीरीज के फैन हैं, तो 'मिसमैच्ड' का सीजन 3 13 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। ये सीरीज लीड किरदारों के बीच उलझे रिलेशनशिप को फिर से सामने लाएगी, जिसमें प्राजक्ता कोली, रोहित सराफ, रणविजय सिंहा और तारुक रैना जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज का हर सीजन दर्शकों को रोमांटिक ड्रामा और करियर की चुनौतियों के बीच संघर्ष को बड़े ही खूबसूरत तरीके से पेश करता है।
बंदीश बंदिट्स सीजन 2 (Bandish Bandits S2)
प्राइम वीडियो पर 'बंदीश बंदिट्स' का दूसरा सीजन भी 13 दिसंबर को रिलीज होगा। इस सीरीज में क्लासिकल म्यूजिक और वेस्टर्न म्यूजिक का मिलाजुला अंदाज देखने को मिलेगा। संगीत और प्यार के बीच के रिश्ते को दिखाते हुए ये शो दो प्रमुख किरदारों की प्रेम और संगीत के सफर को आगे बढ़ाता है। सीरीज में रित्विक भौमिक और श्रेया चौधरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। संगीत प्रेमियों के लिए ये शो बेहद दिलचस्प होगा।
नो गुड डीड (No Good Deed)
नेटफ्लिक्स पर 12 दिसंबर को रिलीज होने वाली 'नो गुड डीड' एक कॉमेडी वेब सीरीज है, जो एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है। ये कपल अपने लॉस एंजेलिस स्थित स्पेनिश-स्टाइल विला को बेचना चाहता है, लेकिन जब वो इसे बेचने के लिए संभावित खरीदारों से मिलते हैं, तो उनका सामना ऐसे लोगों से होता है जिनकी नीयत सही नहीं होती। इस सीरीज में लीजा कुडरो, रे रोमैनो और लिंडा कार्डेलिनी जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 का सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट कौन? टॉप 5 में आया चौंकाने वाला नाम