whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Zee5 पर भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली 5 फिल्में

Zee5 Most Watched Movies In India: ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर कई सारे कंटेंट मौजूद हैं जो आपको एंटरटेन करते हैं। क्राइम-थ्रिलर से लेकर रोमांटिक और सस्पेंस तक हर तरह की फिल्में आप यहां देख सकते हैं। आज हम आपको उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत में जी5 पर ट्रेंड हो रही हैं।
09:33 AM Jan 05, 2025 IST | Hema Sharma
zee5 पर भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली 5 फिल्में
Zee5 Most Watched Movies In India

Zee5 Most Watched Movies In India: आज के समय में सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी का बोलबाला है। इसका कारण है कि ओटीटी पर हर तरह का कंटेंट मिल जाता है, फिर चाहे वो रोमांटिक हो या एक्शन-थ्रिलर। ऐसे में घर बैठे सभी अपनी फेवरेट फिल्में और वेब सीरीज को फैमिली के साथ इंजॉय करते हैं। कोई भी मूवी हो वो थिएटर में आने के एक महीने के अंदर या बाद में ओटीटी पर आ ही जाती है। वहीं अब तो आलम ये है कि कई सारी फिल्में सीधे ओटीटी पर ही रिलीज हो रही हैं। जी5 भी ऐसा ही ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिस पर शानदार कंटेंट मौजूद है। आज हम आपको उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो Zee5 पर भारत में सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं, आइए बिना देर किए लिस्ट देख लेते हैं।

Advertisement

1. Despatch

मनोज बाजपेयी ने तो जैसे ओटीटी पर कब्जा ही कर लिया है। उनकी हर फिल्म और वेब सीरीज ने ऐसा धमाल मचाया है कि लोग उनके जबरे फैन हो गए हैं। इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर एक्टर की डिस्पैज सुपर ट्रेंड कर रही है जिसमें मनोज ने क्राइम रिपोर्टर का रोल प्ले किया है। इस फिल्म को भारत में सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।

Advertisement

2.  Brother

साउथ फिल्मों का ऑडियंस के ऊपर एक अलग ही क्रेज है। प्रियंका मोहन और जयम रवि की तमिल फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में भी धमाल मचाया लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर तो एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। मूवी ने 29 नवंबर, 2024 को ZEE5 पर दस्तक दी थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 45 करोड़ की फिल्म ने कमाए सिर्फ 70 हजार, बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी

3. Vedaa

जॉन अब्राहम और वाघ शरवरी की फिल्म वेदा की कहानी दिल छू लेने वाली है। इसमें जाति पर होने वाले भेदभाव को दिखाया गया है। अगर आप रोमांटिक और हॉरर मूवी देखकर बोर हो गए हो तो वेदा देख सकते हो जो जी5 पर मौजूद है और इसे भारत में बहुत अधिक देखा जा रहा है।

4. Dharmaveer 2

प्रसाद ओक और क्षितिज दाते ने धर्मवीर 2 में लीड रोल प्ले किया है जो एक मराठी फिल्म है। इस फिल्म की कहानी राजनीति पर आधारित है जिसमें आनंद दिघे की जीवनी को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी बहुत ही शानदार है जो देखने में बहुत ही मजा आएगा। आप वीकेंड पर बोर हो रहे हैं तो धर्मवीर 2 को फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं।

5. Bhaiyya Ji

मनोज बाजपेयी ने तो सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक पर अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। अब भैया जी को ही देख लीजिए इस फिल्म की कहानी बहुत ही शानदार है जो हर किसी को पसंद आ रही है।

बेशक फिल्म को रिलीज हुए समय हो गया है, लेकिन आज भी ये जी5 की टॉप 5 मोस्ट वॉच्ड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है।

यह भी पढ़ें:  Shahrukh Khan की फिल्म छोड़कर पछताई एक्ट्रेस, करियर के पीक पर क्रिकेटर संग शादी कर छोड़ी इंडस्ट्री

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो