18 दिन, 18 थप्पड़.... Paatal Lok 2 को लेकर Prime Video ने दिया ये हिंट?
Paatal Lok 2: कुछ फिल्में और सीरीज इतनी कमाल की होती हैं, जिनके दूसरे पार्ट या सीजन का लोगों का बेसब्री से इंतजार रहता है। इन दिनों लोगों को 2020 में आई सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन का इंतजार है। हालांकि, इस इंतजार के अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और ये जल्दी ही खत्म भी होने वाला है। सीरीज के आने से पहले मेकर्स ने सीरीज से जुड़ा बड़ा हिंट भी दे दिया है। अब ऐसा क्या है, जो मेकर्स ने इसकी स्ट्रीमिंग से पहले ही रिवील कर दिया। आइए जानते है इसके बारे में...
17 जनवरी को आ रही सीरीज
ये तो सभी जानते हैं कि मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'पाताल लोक' का दूसरा सीजन अगले साल यानी 2025 में 17 जनवरी को आने वाला है। इसके हिसाब से सीरीज के आने में अब बस सिर्फ 18 दिन बचे हैं। ऐसे में मेकर्स ने इस 18 नंबर से जुड़ा एक हिंट दिया है। दरअसल, प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर सीरीज से जुड़ा एक क्लिप शेयर किया है।
वीडियो में क्या?
इस वीडियो को शेयर करते हुए प्राइम वीडियो ने इसके कैप्शन में लिखा है कि सी यू अगेन इन 18 डेज और इसके साथ ही एक हाथ का (थप्पड़ जैसा) इमोजी भी शेयर किया है। वहीं, अगर इस वीडियो की बात करें तो वीडियो में दिखाया गया है कि सीरीज के अलग-अलग किरदार नजर आ रहे हैं और सभी एक-दूसरे को धड़ाधड़ तमाचे जड़ रहे हैं। वीडियो में कुछ 18 थप्पड़ रिपीट होते हैं।
कैप्शन ने दिया हिंट
इस वीडियो से साफ ही इस सीरीज में एक-दो या तीन नहीं बल्कि 18 बार लोगों को एक-दूसरे से तमाचे पड़े हैं। हालांकि इसकी संख्या ज्यादा भी हो सकती है और ये सीरीज के आने के बाद ही पता लगेगा, लेकिन अगर वीडियो और इसके कैप्शन को देखें तो इससे तो ऐसा ही लग रहा है। वहीं, अगर इस सीरीज की बात करें तो आठ एपिसोड वाली इस सीरीज को सुदीप शर्मा द्वारा बनाई और निर्मित की गई है।
सीक्रेट है कहानी
बता दें कि सीरीज के नए सीजन में ‘हाथी राम चौधरी’ (जयदीप अहलावत) और उनकी टीम को नई मुसीबतों का सामना करते हुए देखा जाएगा। हालांकि अगर इसकी कहानी की बात करें तो इसे सीक्रेट रखा गया है। अब लोगों में इसके लिए एक्साइटमेंट बनी हुई है कि आखिर सीरीज में क्या नया और खास देखने को मिलेगा। सीरीज में एक्शन का डोज मिलना भी तय है। बतातें चलें कि इस क्राइम थ्रिलर सीरीज का दूसरा पार्ट 17 जनवरी 2025 को रिलीज हो रहा है।
यह भी पढ़ें- एक्शन नहीं हॉरर देखने का है मन, तो ये सीरीज आपके लिए, लगेगा ऐसा डर, सर्दी में आने लगेगा पसीना