whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाकिस्तानी यूट्यूबर के बर्थडे पर धमाका, केक काटते ही हुआ जोरदार ब्लास्ट

Rajab Butt Birthday Bomb Blast: पाकिस्तानी यूट्यूबर रजब बट के जन्मदिन पर अचानक तेज धमाका हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?
03:51 PM Dec 30, 2024 IST | Sakshi Pandey
पाकिस्तानी यूट्यूबर के बर्थडे पर धमाका  केक काटते ही हुआ जोरदार ब्लास्ट

Rajab Butt Birthday Bomb Blast: पाकिस्तान से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। पाकिस्तानी यूट्यूबर रजब बट के बर्थडे सेलिब्रेशन में अचानक बम ब्लास्ट हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर कई लोगों के होश उड़ गए हैं।

Advertisement

केक काटते ही फटा बम

दरअसल रजब का नाम पाकिस्तान के मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की फेहरिस्त में शुमार है। रजब हाल ही में अपने परिवार के साथ जन्मदिन का जश्न मना रहे थे। इस दौरान रजब की पत्नी समेत परिवार के कई लोग मौजूद थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रजब जैसे ही केक काटते हैं तुरंत वहां एक जोरदार बम धमाका हुआ और वीडियो थम गया।

यह भी पढ़ें- शराब और युवतियों संग शबाब पर थी रेव पार्टी, अचानक हुई छापेमारी में 17 लोग पकड़े

Advertisement

टिक-टॉक पर बना रहे थे लाइव वीडियो

बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान रजब टिक-टॉक पर लाइव थे। रजब की बर्थडे पार्टी में उनके कई दोस्त, करीबी और परिवार के लोग शामिल थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रजब सोफे पर बैठकर केक काटते हैं और सभी उनके लिए हैप्पी बर्थडे गाना शुरू कर देते हैं। इसी दौरान तेज बम धमाका हुआ और सबकुछ अस्त-व्यस्त हो गया।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reel._.Rush (@reelrush_17)

कैसे हुआ धमाका?

बम धमाके की वजह पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि खबरों की मानें तो रजब के बर्थडे में गैस के गुब्बारे लगे थे। ऐसे में रजब के दोस्तों ने गुब्बारों के पास लाइटर जला दिया, जिससे जोरदार बम विस्फोट देखने को मिला। इस बम धमाके से कुछ देर के लिए आग लग गई। रजब के दोस्तों को भी काफी चोट आई है। रजब के फैंस ने भी इस घटना पर चिंता जताई है।

हो चुके हैं गिरफ्तार

बता दें कि रजब अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। इससे पहले उन्होंने खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन करके लाइमलाइट लूटी थी। साथ ही उन्होंने एक शेर के बच्चे को अवैध तरीके से अपने घर में रखा, जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by blogbynamra (@blogbynamra)

रजब बट्ट की लोकप्रियता

रजब बट के यूट्यूब चैनल पर 42 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर उन्हें 11 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। रजब बट ने हाल ही में आलीशान शादी रचाई थी। इस हाई प्रोफाइल शादी ने न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि दुनियाभर में जमकर सुर्खियां बटोरी थीं।

यह भी पढ़ें- ISRO का SPADEX मिशन क्या? लॉन्चिंग आज; 5 पॉइंट्स में जानें सबकुछ

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो