पाकिस्तानी यूट्यूबर के बर्थडे पर धमाका, केक काटते ही हुआ जोरदार ब्लास्ट
Rajab Butt Birthday Bomb Blast: पाकिस्तान से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। पाकिस्तानी यूट्यूबर रजब बट के बर्थडे सेलिब्रेशन में अचानक बम ब्लास्ट हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर कई लोगों के होश उड़ गए हैं।
केक काटते ही फटा बम
दरअसल रजब का नाम पाकिस्तान के मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की फेहरिस्त में शुमार है। रजब हाल ही में अपने परिवार के साथ जन्मदिन का जश्न मना रहे थे। इस दौरान रजब की पत्नी समेत परिवार के कई लोग मौजूद थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रजब जैसे ही केक काटते हैं तुरंत वहां एक जोरदार बम धमाका हुआ और वीडियो थम गया।
यह भी पढ़ें- शराब और युवतियों संग शबाब पर थी रेव पार्टी, अचानक हुई छापेमारी में 17 लोग पकड़े
टिक-टॉक पर बना रहे थे लाइव वीडियो
बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान रजब टिक-टॉक पर लाइव थे। रजब की बर्थडे पार्टी में उनके कई दोस्त, करीबी और परिवार के लोग शामिल थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रजब सोफे पर बैठकर केक काटते हैं और सभी उनके लिए हैप्पी बर्थडे गाना शुरू कर देते हैं। इसी दौरान तेज बम धमाका हुआ और सबकुछ अस्त-व्यस्त हो गया।
View this post on Instagram
कैसे हुआ धमाका?
बम धमाके की वजह पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि खबरों की मानें तो रजब के बर्थडे में गैस के गुब्बारे लगे थे। ऐसे में रजब के दोस्तों ने गुब्बारों के पास लाइटर जला दिया, जिससे जोरदार बम विस्फोट देखने को मिला। इस बम धमाके से कुछ देर के लिए आग लग गई। रजब के दोस्तों को भी काफी चोट आई है। रजब के फैंस ने भी इस घटना पर चिंता जताई है।
हो चुके हैं गिरफ्तार
बता दें कि रजब अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। इससे पहले उन्होंने खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन करके लाइमलाइट लूटी थी। साथ ही उन्होंने एक शेर के बच्चे को अवैध तरीके से अपने घर में रखा, जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
View this post on Instagram
रजब बट्ट की लोकप्रियता
रजब बट के यूट्यूब चैनल पर 42 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर उन्हें 11 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। रजब बट ने हाल ही में आलीशान शादी रचाई थी। इस हाई प्रोफाइल शादी ने न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि दुनियाभर में जमकर सुर्खियां बटोरी थीं।
यह भी पढ़ें- ISRO का SPADEX मिशन क्या? लॉन्चिंग आज; 5 पॉइंट्स में जानें सबकुछ