आसिफ खान की शादी में दूल्हा बने आसिफ ने क्रीम रंग की शेरवानी पहन रखी थी और सिर पर पगड़ी भी डाली थी, जो उन्हें बेहद आकर्षक बना रही थी। वहीं उनकी दुल्हन जेबा पिंक रंग के लहंगे में खूबसूरत लग रही थीं, और दोनों की जोड़ी पर फैंस का दिल धड़क रहा था। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आसिफ ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'कुबूल है', जिससे उनके चाहने वालों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं।
बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई
शादी के बाद आसिफ की इस नई जिंदगी को लेकर उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी बधाइयां दी हैं। एक्ट्रेस मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए कहा, 'आप दोनों को ढेरों शुभकामनाएं, अफसोस मैं आ नहीं पाई।' वहीं, अभिनेता सुयश राय ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए कहा, 'मुबारक हो भाई।' ये सभी शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर आसिफ और जेबा के लिए आ रही हैं, जो उनके इस खास दिन को और भी खास बना रही हैं।
लोगों ने एक्टर की शादी पर ली चुटकी
आसिफ खान की शादी के पोस्ट पर लोगों ने चुटकी लेते हुए कई कमेंट्स लिखे। एक यूजर ने लिखा- भैया पन्नी वाली कुर्सी मत भूलना साथ ले जाना अब। वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'बारातियों के डिब्बे में 5 मिठाई थे ना?'। आपको बता दें आसिफ खान के करियर की शुरुआत भी काफी संघर्षों भरी रही है। एक थ्रोबैक इंटरव्यू में उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों का जिक्र करते हुए बताया था कि वो होटल में काम करते थे, जिसमें एक दिन उन्होंने करीना कपूर और सैफ अली खान को देखा था। हालांकि उस समय उनके पास बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से मिलने का कोई मौका नहीं था और इस वजह से वो बहुत रोए थे। लेकिन आज वो अपनी मेहनत और संघर्ष के बाद एक फेमस अभिनेता बन चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 B.O Collection Day 8: पुष्पा 2 को लगा बड़ा झटका, जानें कैसा रहा 8वें दिन का कलेक्शन