whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Pawan Singh ने BJP के टिकट पर क्यों नहीं लड़ा चुनाव? लेटेस्ट इंटरव्यू में तोड़ी चुप्पी

Pawan Singh On BJP: पवन सिंह ने पहली बार बताया है कि उन्होंने भाजपा के टिकट पर पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से लोकसभा चुनाव क्यों नहीं लड़ा था। बता दें कि सिंगर निर्दलीय चुनाव लड़े थे, जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।
01:02 PM Sep 10, 2024 IST | Jyoti Singh
pawan singh ने bjp के टिकट पर क्यों नहीं लड़ा चुनाव  लेटेस्ट इंटरव्यू में तोड़ी चुप्पी
Pawan Singh.

Pawan Singh On BJP: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ राजनीति को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। देश में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले भोजपुरी सुपरस्टार को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन राजनीति से उनका मोहभंग नहीं हुआ है। बता दें कि पहले पवन सिंह को भाजपा की ओर से पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया गया था लेकिन सिंगर बिहार के काराकाट से चुनाव लड़ना चाहते थे।

नतीजा ये हुआ कि उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया। अब भोजपुरी सुपरस्टार ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव क्यों नहीं लड़ा?

पवन सिंह ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने कहा, 'साल 2024 में मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं लोकसभा चुनाव लडूंगा। मुझे पटना से फोन आया कि भाजपा मुझे पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उतारना चाहती है। मैंने भी हामी भर दी लेकिन 24 घंटे के अंदर ऐसा माहौल बनाया गया जिसे मैं भी समझ नहीं पाया।' सिंगर ने कहा, 'मेरे गाने बंगाल वाली माल को लेकर काफी विवाद होने लगा। मुझे बताया गया कि आपके लिए अभी विचार किया जा रहा है कि मुझे आसनसोल सीट से उतारा जाएगा या नहीं।'

पवन सिंह ने आगे कहा, 'अगर मुझे आसनसोल सीट से चुनाव नहीं लड़ना होता तो मैं पहले हामी नहीं भरता। बंगाल और बिहार का पुराना नाता रहा है। जो मैंने गाना गाया था, उसका चुनाव से क्या लेना-देना था?' सिंगर ने आगे कहा, 'कई सिंगर हैं, जिन्होंने इस तरह के गाने गाए हैं। मुझे समझ नहीं आया कि मेरे गाने का इतना मुद्दा क्यों बनाया गया। मुझपर आरोप लगे कि मैंने बंगाली औरतों का सम्मान नहीं किया। मैंने उनके खिलाफ गाना गाया है।'

यह भी पढ़ें : भाजपा मेरी हत्या करवा सकती है… फेमस सिंगर रॉकी मित्तल कौन? जिनके वीडियो ने मचाई सनसनी

सिंगर को लेकर आई थी झूठी खबर

बता दें कि पवन सिंह को लेकर खबर आई थी कि उन्हें बिहार के काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ना था, लेकिन भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था। इसलिए उन्होंने भाजपा की सीट से चुनाव लड़ने के लिए मना कर दिया था। हालांकि अब पवन सिंह ने साफ किया कि उन्होंने अपनी मर्जी से चुनाव लड़ने से मना नहीं किया था, बल्कि उनके गाने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था।

बता दें कि पवन सिंह इन दिनों अपने नए गाने 'तू आई नहीं' को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। ये गाना श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' का है, जो इस वक्त काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया है। इसके अलावा सिंगर का नया गाना 'कजरा मोहब्बत वाला' भी काफी पॉपुलर हो रहा है।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो