एमी अवॉर्ड विनर मशहूर दिग्गज का निधन, म्यूजिक इंडस्ट्री में छाए गम के बादल
Peter Marshall Passes Away: टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। एमी अवॉर्ड से सम्मानित सिंगर, एक्टर और नाइट क्लब कॉमेडियन पीटर मार्शल का निधन हो गया है। उन्होंने 1966 से 1981 तक लंबे समय तक चलने वाले शो 'द हॉलीवुड स्क्वेयर्स' से अपनी पहचान बनाई थी। इस शो ने उन्हें अमेरिका के सबसे प्रसिद्ध गेम शो का होस्ट बनने का मौका दिया था। 98 साल की उम्र में पीटर मार्शल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग पीटर मार्शल को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि उनके निधन की वजह किडनी फेल होना बताई जा रही है।
द हॉलीवुड स्क्वेयर्स से मिली पहचान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीटर मार्शल ने 'द हॉलीवुड स्क्वेयर्स' के 5,000 से अधिक एपिसोड की मेजबानी की थी और उन्हें एक या दो बार नहीं बल्कि पांच बार एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उनके परिवार की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि '98 साल के पीटर मार्शल का किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया है।' बता दें कि पीटर ने अपनी पूरी जिंदगी में खूब नाम कमाया था। उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसाया और एंटरटेन किया था। उन्होंने कई बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दी थी।
Long-time 'Hollywood Squares' host Peter Marshall dies at 98 https://t.co/szd1zhaiiU
— John Solomon (@jsolomonReports) August 16, 2024
यह भी पढ़े: Box Office Collection Day 1: स्त्री 2, ‘वेदा’ या ‘खेल खेल में’, पहले दिन कौन बना बॉक्स ऑफिस का सिकंदर?
10 साल की उम्र में पिता का निधन
पीटर मार्शल का जन्म 30 मार्च 1926 को हंटिंगटन, वेस्ट वर्जीनिया में हुआ था। उनके पिता उस वक्त उन्हें छोड़कर चले गए थे, जब उनकी उम्र सिर्फ 10 साल थी। 12 साल की उम्र में पीटर की मां परिवार को लेकर न्यूयॉर्क चली गईं। यहां पीटर की बहन जोआन ड्रू को बतौर मॉडल और एक्ट्रेस काम मिल गया। उन्होंने मशहूर निर्देशक जॉन फ़ोर्ड की वेस्टर्न फ़िल्म 'शी वोर ए येलो रिबन', 'ऑल द किंग्स मेन' और 'राजनीतिक ड्रामा' जैसी कई फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्हें 'द हॉलीवुड स्क्वेयर्स' शो मिल गया जहां वो गेस्ट के तौर पर दिखाई दी थीं।
RIP Peter Marshall https://t.co/mQJrEB5CvS
— 𝔸𝔸𝔸ℝℙ𝔾𝕆𝔻𝔼𝕊𝕊 (@AAARPGodess) August 16, 2024
Peter Marshall, the smooth-voiced host of NBC's The Hollywood Squares for 16 years has passed away at 98. A Broadway star and comedy duo member, he hosted around 6,000 episodes from 1966 to 1981, earning four Daytime Emmy Awards. pic.twitter.com/VEcJOrvLaW
— Eric Alper 🎧 (@ThatEricAlper) August 15, 2024
कॉमेडी टीम का हिस्सा बने
उधर, पीटर मार्शल ने अपने करियर की शुरुआत सिंगिंग के तौर पर की। इसके बाद नूनान के साथ कॉमेडी टीम का हिस्सा बन गए। उन्हें 'द एड सुलिवन शो' जैसे टीवी शो में देखा गया। कुछ फिल्मों में अभिनय करते हुए भी उन्होंने दर्शकों का दिल जीता। पीटर की किस्मत उस वक्त बदल गई थी जब उन्हें 'द हॉलीवुड स्क्वेयर्स' मिला। बता दें कि अपनी जिंदगी में उन्होंने तीन शादियां की थीं। अपने आखिरी वक्त में वो 12 बच्चों के दादा और 9 बच्चों के परदादा रहे थे।