Sunny Deol की एक्ट्रेस के घर चोरी का पर्दाफाश, गिरफ्तार आरोपी ने किया बड़ा खुलासा
Poonam Dhillon: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। अनिल कपूर (Anil Kapoor) और सनी देओल (Sunny Deol) जैसे एक्टर्स के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस कर चुकीं पूनम ढिल्लों के घर पर एक बड़ी चोरी हो गई है। ये मामला पुलिस तक पहुंच गया और एक शख्स की इस केस में गिरफतारी भी हो चुकी है। अब मुजरिम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। अब ये चोरी कब और कैसे हुई वो जानते हैं? साथ ही ये भी पता करते हैं कि आरोपी पुलिस की पकड़ में कैसे आया?
पूनम ढिल्लों के घर से कैश और डायमंड ज्वेलरी हुई चोरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूनम ढिल्लों के मुंबई वाले घर में किसी ने लाखों रुपये चोरी कर उन्हें भारी चपत लगा दी। एक्ट्रेस के घर से करीब 1 लाख रुपये के कीमती डायमंड इयररिंग्स और 35,000 रुपये कैश गायब हो गया। इसके अलावा एक्ट्रेस के खार वाले घर से 500 अमेरिकी डॉलर भी चोरी हो गए। बताया जा रहा है कि ये मामले कुछ दिन पुराना है। एक्ट्रेस वैसे तो जुहू वाले घर में रहती हैं, लेकिन उनके खार वाले घर में पूनम ढिल्लों के बेटे अनमोल रहते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस भी कभी-कभी वहां रहने आ जाती हैं।
पकड़ा गया चोर
ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस के खार वाले घर में चोरी की वारदात हो गई। पूनम ढिल्लों का बेटा जब दुबई से लौटा, तो उसे पता चला कि घर से कुछ चीजें गायब हैं। फिर उसने मां को इस बारे में बताया जिसके बाद पूनम ढिल्लों के मैनेजर ने पुलिस कंप्लेंट दर्ज करवाई। पुलिस ने जब पूछताछ की तो घर में पेंटिंग करने आए एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। उस शख्स का नाम समीर अंसारी है और वो 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक एक्ट्रेस के घर पर पेंटिंग का काम कर रहा था। इस दौरान उसे एक अलमारी खुली मिली और उसने मौके पर चौका मारते हुए इस घटना को अंजाम दे दिया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की इस कंटेस्टेंट को विनर बनाती हैं ये 5 खूबियां, बायसनेस करवा देगी घर से बाहर?
चोरी के पैसों का चोर ने क्या किया?
आरोपी ने पकड़े जाने के बाद चोरी का गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि उसने इन पैसों से दोस्तों के साथ पार्टी कर डाली। पार्टी करने में आरोपी ने करीब 9 हजार रुपये खर्च कर दिए। अब वो शख्स पुलिस की गिरफ्त में है। एक्ट्रेस के घर चोरी करने वाला पकड़ा गया तो उनका नुकसान होने से बच गया।