whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kalki 2898 AD ने वर्ल्डवाइड कमाए 1000 करोड़ से ज्यादा, ऐसा करने वाली भारत की 7वीं फिल्म बनी

Kalki 2898 AD Crossed 1000 Crore Rupees: एक्टर प्रभास, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने रिलीज के 25 दिनों बाद 1000 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लिया। ऐसा करके फिल्म ने इतिहास रच दिया। साथ ही एक और माइलस्टोन भी इस फिल्म ने टच कर लिया है। क्या है पूरा मामला इस रिपोर्ट में जानिए।
10:55 AM Jul 22, 2024 IST | Himanshu Soni
kalki 2898 ad ने वर्ल्डवाइड कमाए 1000 करोड़ से ज्यादा  ऐसा करने वाली भारत की 7वीं फिल्म बनी
Kalki 2898 AD Crossed 1000 Crore

Kalki 2898 AD Crossed 1000 Crore: पिछले कुछ वक्त में बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद बड़े स्टार्स की फिल्मों ने नोटों की बारिश कर दी है। कई बड़ी फिल्में इस महीने रिलीज हो रही हैं, ऐसी ही एक फिल्म रही प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। इस फिल्म ने रिलीज के बाद से छप्पड़ फाड़ कर कमाई की है। ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट तो बन ही गई साथ ही साथ अब इसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ कमा लिए हैं। इसी के साथ फिल्म ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 'कल्कि 2898 एडी' ने शानदार रिकॉर्ड बना लिया है। इस रिपोर्ट में जानिए फिल्म ने अब तक कितने पैसे कमा लिए हैं।

Advertisement

जुलाई में कमाल कर रहीं फिल्में

हाल ही में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज' रिलीज हुई है। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है। इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' और कमल हासन की 'इंडियन 2' ने भी कुछ दिन पहले ही थिएटर्स में दस्तक दी है। इन दोनों फिल्मों को भी दर्शकों द्वारा ठीक-ठाक रिस्पांस मिल रहा है। वहीं, 27 जून को रिलीज हुई नाग अश्विन की डायरेक्टोरियल फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने तो बॉक्स ऑफिस पर जो धाक जमाई है आज तक फिल्म का क्रेज खत्म नहीं हुआ है।

Advertisement

1000 करोड़ रुपये कमाने वाली 7वीं भारतीय फिल्म

प्रभास, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ कमा लिए हैं। रिलीज के महज 25 दिन के बाद ही फिल्म ने ये रिकॉर्ड बना दिया है। ऐसा करने वाली ये 7वीं भारतीय फिल्म बन गई। इसके साथ ही सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में ये फिल्म तीसरी तेलुगू फिल्म बन गई। अकेले भारत में इस फिल्म ने करीब 750 करोड़ रुपये की कमाई की वहीं बाहर से भी फिल्म को अच्छा खास रिस्पांस मिला और लगभग 250 करोड़ कमा लिए।

Advertisement

वर्ल्ड वाइ़ड 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म अब भी राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' है वहीं दूसरी साउथ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' है। इन दोनों फिल्मों के बाद अब 'कल्कि 2898 एडी' ऐसा करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है।

प्रभास की 1000 करोड़ रुपये वाली दूसरी फिल्म

'बाहुबली 2' के बाद प्रभास की दूसरी फिल्म ने अब 1000 करोड़ रुपये कमाकर शाहरुख खान और एसएस राजामौली के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। आपको बता दें कि 'कल्कि 2898 एडी' मायथोलॉजी और साइंस फिक्शन को मिलाकर बनाई गई है। पहले पार्ट में कमल हासन का छोटा सा किरदार दिखाया गया है। जबकि, दूसरे पार्ट में उनके नेगेटिव किरदार को काफी अच्छे से दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: मौत से चंद मिनटों पहले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की आखिरी तस्वीर, फैंस को दिया ये आखिरी मैसेज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो