whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Prime Video पर ट्रेंड कर रहीं ये 7 फिल्में-सीरीज, देखना बिल्कुल न करें मिस

Prime Video Trending: अमेजन प्राइम वीडियो पर कई फिल्में और वेब सीरीज टॉप पर ट्रेंड कर रही हैं। अगर अपने अभी तक नहीं देखी है तो  यहां यहां पूरी लिस्ट मौजूद है।
02:20 PM Dec 18, 2024 IST | Jyoti Singh
prime video पर ट्रेंड कर रहीं ये 7 फिल्में सीरीज  देखना बिल्कुल न करें मिस
Prime Video Top Trending. File Photo

Prime Video Trending: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जाती हैं। इनमें से कुछ फिल्में और वेब सीरीज ऐसी होती हैं, जिन्हें टॉप पर ट्रेंड होने का मौका मिलता है। आज हम आपको प्राइम वीडियो पर टॉप 7 में ट्रेंड कर रहीं फिल्मों और वेब सीरीज के नाम बताएंगे जिन्हें फैंस अपना भरपूर प्यार दे रहे हैं। अगर आपने अभी तक इन फिल्मों और वेब सीरीज को नहीं देखा है, तो समय निकालकर जरूर देंखे। तो देर किस बात की आइए एक नजर डालते हैं Prime Video पर ट्रेंड कर रही फिल्मों और वेब सीरीज पर...

Advertisement

Bandish Bandits 2

'बंदिश बैंडिट्स 2' म्यूजिकल रोमांटिक वेब सीरीज है, जिसका पहला सीजन भी काफी पसंद किया गया था। अब प्राइम वीडियो पर इस सीरीज का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है जो टॉप पर ट्रेंड कर रहा है।

Advertisement

Red One

अगर आपको हाॅलीवुड की फिल्में देखना पसंद है तो ड्वेन जॉनसन और क्रिस इवांस की फिल्म 'रेड वन' जरूर देखें। इस कॉमेडी-एडवेंचर फिल्म को पिछले महीने नवंबर में रिलीज किया गया था। इस वक्त यह फिल्म प्राइम वीडियो के टॉप 7 में शामिल है और टॉप पर ट्रेंड कर रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Netflix से Jio Cinema तक, इस हफ्ते एंटरटेन करेंगी ये फिल्में-सीरीज

Kanguva

साउथ सुपरस्टार सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म 'कंगुवा' भी अक्टूबर में रिलीज हुई थी। फिल्म की परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रही लेकिन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म ट्रेंडिंग 7 में शामिल है। हालांकि फिल्म को हिंदी भाषा में स्ट्रीम नहीं किया गया है।

The Rana Daggubati Show

साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती फिल्म में तो हिट हैं लेकिन इन दिनों अपने चैट शो 'द राणा दग्गुबाती शो' को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं। आने वाले एपिसोड में एसएस राजामौली बतौर गेस्ट नजर आएंगे। वहीं यह शो प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रहा है।

Mechanic Rocky

एक्टर विश्वक सेन और मीनाक्षी चौधरी स्टारर कॉमेडी-एडवेंचर फिल्म 'मैकेनिक रॉकी' भी इस वक्त प्राइम वीडियो पर टॉप पर ट्रेंड कर रही है। 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।

Citadel Honey Bunny

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' को प्राइम वीडियो पर कुछ वक्त पहले रिलीज किया गया था। इसके बावजूद यह वेब सीरीज लगातार टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है।

Agni

एक्टर प्रतीक गांधी और दिव्येंदु शर्मा स्टारर फिल्म 'अग्नि' 6 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी, जिसे लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। यह फिल्म इस वक्त टॉप पर ट्रेंड कर रही है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो