Priyanka Chopra बॉलीवुड में फिर ब्लास्ट को तैयार, Baahubali डायरेक्टर किन खूबियों से हुए इम्प्रेस?
Priyanka Chopra: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के फैंस के लिए गुड न्यूज है। प्रियंका जल्द ही बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी करने वाली हैं। 'द स्काई इज पिंक' (The Sky Is Pink) के बाद अब ग्लोबल आइकॉन 5 साल के ब्रेक के बाद फिर से हिंदी फिल्मों में दिखाई देने वाली हैं। अब खबर मिली है कि उनकी वापसी काफी ग्रैंड होगी जिसकी फैंस ने भी उम्मीद नहीं लगाई होगी। RRR और 'बाहुबली' (Baahubali) जैसी फिल्में देने वाले मशहूर फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) की अगली फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री हो गई है।
क्या होगा प्रियंका की अगली फिल्म का नाम?
बताया जा रहा है कि तेलुगू एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ एस.एस. राजामौली सबसे बड़ी जंगल एडवेंचर फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं। ये फिल्म अभी तक अनटाइटल्ड है, लेकिन फिलहाल इसे 'SSMB29' प्रोजेक्ट कहा जा रहा है। इसमें SS का मतलब है राजामौली और MB का मतलब महेश बाबू। 29 का भी एक खास मतलब है। दरअसल, ये महेश बाबू की 29वीं फिल्म होगी, इसलिए इसे 'SSMB29' कहा जा रहा है। इस फिल्म में महेश बाबू बजरंग बली हनुमान के अंदाज में दिखाई देंगे। इस फिल्म को अप्रैल 2025 में फ्लोर पर ले जाने की तैयारी भी हो चुकी है। फीमेल लीड के तौर पर प्रियंका चोपड़ा को लॉक कर लिया गया है।
प्रियंका को फिल्म में क्यों मिला रोल?
राजामौली ने इस प्रोजेक्ट को पैन इंडिया से पैन वर्ल्ड बनाने का फैसला किया है। अब ये भी जान लेते हैं कि SSMB29 के लिए प्रियंका चोपड़ा को ही क्यों चुना गया? उनकी कौन-सी खूबी डायरेक्टर को पसंद आ गई? दरअसल, डायरेक्ट को अपने प्रोजेक्ट के लिए एक ऐसी एक्ट्रेस की जरूरत थी, जो काबिल होने के साथ-साथ ग्लोबल प्रेजेंस भी रखती हो। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा से बेहतर चॉइस क्या ही हो सकती थी। बताया जा रहा है कि राजामौली और प्रियंका चोपड़ा के बीच पिछले 6 महीने में इस प्रोजेक्ट को लेकर कई मीटिंग्स हो चुकी हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका के बार-बार इंडिया आने के पीछे ये भी कारण हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Kashish से पहले Hina Khan भी दिखा चुकी हैं Salman को आंखें, वीडियो हुआ वायरल
कब तक रिलीज होगी फिल्म?
दूसरी तरफ प्रियंका के लिए ये प्रोजेक्ट एक्ट्रा-एडवेंचरस होगा क्योंकि इसमें जंगल एडवेंचर है और एक्शन ही एक्शन है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने इस किरदार के लिए तैयारी शुरु कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2025 से दिसबंर 2025 तक चलेगी और 2027 में इस फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म को इंडिया और अमेरिका के स्टूडियो के साथ अफ्रिका के जंगलों में शूट किया जाएगा और ये हाई-एंड VFX बेस्ड फिल्म होगी।