whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 को लगा बड़ा झटका, एक्टर की गिरफ्तारी का दिखा असर?

Allu Arjun Movie Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को बड़ा झटका लगा है। बॉक्स ऑफिस पर अल्लू की फिल्म ने सोमवार को कुछ खास कमाल नहीं किया। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
08:19 AM Dec 17, 2024 IST | Himanshu Soni
allu arjun की फिल्म pushpa 2 को लगा बड़ा झटका  एक्टर की गिरफ्तारी का दिखा असर
Pushpa 2

Allu Arjun Movie Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते हुए अब तक 929.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, हालांकि दूसरे सोमवार को फिल्म को बड़ा झटका लगा है। फिल्म की शुरुआत बहुत ही शानदार रही थी और पहले हफ्ते में इसने 725.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे हफ्ते के पहले वीकेंड में भी इसकी कमाई में उछाल देखा गया, जहां इसने शुक्रवार को 37.45 करोड़ रुपये, शनिवार को 63.3 करोड़ रुपये और रविवार को 75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। लेकिन अब फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखी जा रही है।

Advertisement

फिल्म ने सोमवार को कमाए 27.75 करोड़ रुपये

फिल्म के दूसरे सोमवार के कलेक्शन में गिरावट आई, जहां इसने 27.75 करोड़ रुपये कमाए। ये 'पुष्पा 2' का अब तक का सबसे कम एक दिन का कलेक्शन था। बावजूद इसके, फिल्म के कलेक्शन का आंकड़ा 929.85 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जो इसके बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस को साबित करता है।

Advertisement

ओपनिंग वीकेंड रहा था शानदार

'पुष्पा 2'  का ओपनिंग वीक बहुत ही शानदार रहा था और फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 725.8 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 204.05 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म के कलेक्शन में दूसरे वीकेंड के दौरान उछाल आया और इससे फिल्म के कलेक्शन में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी देखी गई।

Advertisement

बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म ने दूसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई की है जो इसे इस साल के दूसरे सबसे बड़े वीकेंड कलेक्शन वाला फिल्म बना देता है। 'स्त्री 2' और 'गदर' जैसी फिल्मों को भी इसने पछाड़ दिया है, जिन्होंने अपने दूसरे वीकेंड में 93 करोड़ और 89 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

अल्लू अर्जुन हुए थे गिरफ्तार

फिल्म की सफलता के बावजूद कुछ विवाद भी हुए हैं। अभिनेता ऑलू अर्जुन को फिल्म की प्रीमियर के दौरान एक ट्रैजिडी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। इस घटना में एक फैन की मौत हो गई थी और इसके बाद से फिल्म की कमाई में अचानक 70% का उछाल आया, जिससे कुछ लोग ये मानने लगे कि ये एक पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है।

फिल्म के कलेक्शन के बावजूद विवाद और गिरते हुए कलेक्शन से ये साफ है कि  बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ये फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है और भारत के सबसे बड़े घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वाली फिल्म बन सकती है।

यह भी पढ़ें: ‘मैं चुप नहीं बैठूंगी’, Mukesh Khanna पर क्यों फूटा Sonakshi Sinha का गुस्सा? एक्ट्रेस ने दे दी वॉर्निंग

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो