Pushpa 2 ने चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर काटा गदर, फिल्म की झोली में हुई 100 करोड़ से भी ज्यादा की बारिश
Pushpa 2 Box Office Collection Day 4 (early estimates): साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल काट रही है। फिल्म ने रिलीज होते ही टिकट खिड़की पर तांडव करना शुरू कर दिया था। इस फिल्म से धमाकेदार ओपनिंग की उम्मीद की गई थी, जो इसने पहले ही दिन पूरी भी की। हालांकि फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं। अब चौथे दिन इसकी कमाई कैसी है? आइए जानते हैं...
फिल्म 'पुष्पा 2' की चौथे दिन की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन 140.00 करोड़ की कमाई की है। हालांकि ये आंकड़े अभी शुरुआती और अनुमानित हैं और इनमें फेरबदल संभव है, लेकिन फिल्म 'पुष्पा 2' अपनी रिलीज के चौथे दिन भी बेहद कमाल की कमाई की है। इसी के साथ इस फिल्म की टोटल कमाई 527.95 करोड़ रुपये हो गई है।
तीनों दिन की कमाई
वहीं, अगर इस फिल्म के बीते तीन दिनों के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 164.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन 93.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म की तीसरे दिन की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 119.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड
फिल्म ने इन चार दिनों में सबसे ज्यादा कमाई अपनी रिलीज के पहले दिन और चौथे दिन की। ये फिल्म अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और आगे भी ये रिकॉर्ड तोड़ने से पीछे नहीं हटेगी। इसी के साथ अगर फिल्म की बात करें तो ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही और हर कोई फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू दे रहा है। फैंस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
मंडे टेस्ट में फेल होगी या पास?
गौरतलब है कि फिल्म की रिलीज से पहले ही इसको लेकर बज बना हुआ था और लोगों में इसका क्रेज और एक्साइटमेंट साफ देखने को मिल रही थी। फिल्म की रिलीज के बाद भी ये जारी है और उम्मीद है कि फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर गदर काटेगी और खूब नोट छापेगी। वीकेंड पर फिल्म से बड़े कलेक्शन की उम्मीद की गई जो इसने कर दिखाया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म मंडे टेस्ट में फेल होती है या पास?
यह भी पढ़ें- AP Dhillon की ‘क्रश’ कौन? सिंगर ने मुंबई कॉन्सर्ट में किया रिवील, हसीना के साथ वीडियो भी वायरल