सलमान खान की शूटिंग साइट पर अचानक हुई शख्स की एंट्री, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से दी धमकी
Salman Khan Lawrence Bishnoi: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों नई फिल्म और शो की शूटिंग कर रहे हैं। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं और बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं, लेकिन बुधवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। भाईजान के शूटिंग सेट पर अचानक एक शख्स घुस गया। उसने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकाया। फिलहाल उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है।
शिवाजी पार्क स्टेशन में की जा रही पूछताछ
एक अधिकारी ने इस मामले की जानकारी दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारी का कहना है कि संदिग्ध को तत्काल पकड़ लिया गया। उससे शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात मुंबई के जोन 5 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की शूटिंग चल रही थी। अचानक सेट पर एक संदिग्ध व्यक्ति घुस गया। दादर इलाके में यह घटना हुई। तुरंत अधिकारियों ने सतर्कता बरतते हुए कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार, एक शख्स शूटिंग सेट पर अचानक पहुंचा और कहा कि वह शूटिंग देखना चाहता है। इस पर सुरक्षाकर्मियों से उसकी बहस होने लगी। फिर शख्स लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने लगा।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: वाइल्ड कार्ड नहीं स्पेशल गेस्ट बनकर आ रहीं Shalini Passi, अब शो में क्या होगा खास?
सलमान खान को मिली है वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा
बता दें कि सलमान खान को मुंबई पुलिस की ओर से वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली है। ऐसे में हर वक्त उनके साथ सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं। उनका पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा भी उनके साथ रहता है। शेरा ने हाल ही में भाईजान की सुरक्षा पर अपडेट दिया था। उन्होंने कहा था कि हम 7 तारीख को दुबई में शो करने जा रहे हैं। सुरक्षा को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं है। हमें मुंबई पुलिस की ओर से पूरा सपोर्ट किया जा रहा है।
सलमान खान को दुश्मन मानता है लॉरेंस बिश्नोई
गौरतलब है कि अप्रैल 2024 में सलमान खान के घर फायरिंग की घटना हुई थी। इस मामले में लॉरेंस गैंग के शूटर पकड़े जा चुके हैं। लॉरेंस बिश्नोई काला हिरण मामले के बाद से ही सलमान खान को अपना दुश्मन मानता है। उसका कहना है कि सलमान खान को बिश्नोई समाज के पूजनीय काला हिरण के शिकार के लिए माफी मांगनी चाहिए, वर्ना अंजाम बुरा होगा। बता दें कि जोधपुर में सलमान खान पर काला हिरण शिकार को लेकर मामला दर्ज हुआ था। हालांकि हाई कोर्ट की ओर से उन्हें बरी किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- Salman Khan की सिक्योरिटी पर ‘शेरा’ का अपडेट, भाईजान के बॉडीगॉर्ड बोले- जो चीजें नहीं होनी चाहिए…