पुष्पा 2 ने एक बार फिर रचा इतिहास, बनाया नया रिकॉर्ड, जवान, पठान, कल्कि को लगाई धोबी पछाड़
Pushpa 2 Made New Record: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में धांसू एंट्री मारी थी। ओपनिंग डे पर थिएटर हिला देने वाली फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया था। अब फिल्म को थिएटर पर एक हफ्ता पूरा हो गया है और पुष्पा के वाइल्ड फायर ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऐसे में लगातार फिल्म रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है। आइए जान लेते हैं कि एक हफ्ता पूरा करने वाली मूवी ने कौन सा नया रिकॉर्ड बनाया है।
पुष्पा 2 ने फिर रचा इतिहास
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 अपनी कमाई से खाते को भरती ही जा रही है। ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस फिल्म ने एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है। जी हां, पुष्पा 2 पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने रिलीज के पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई कर ली है। हम बात कर रहे हैं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की, तो चलिए देख लेते हैं कि टॉप 5 में नंबर 1 पुष्पा तो बाकी पर कौन...
पुष्पा 2- 1002 करोड़ रुपये
जवान- 600 करोड़ रुपये
एनिमल- 563 करोड़ रुपये
कल्कि 2898 एडी- 484 करोड़ रुपये
स्त्री 2 - 400 करोड़ रुपये
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी की सबसे ज्यादा कमाई
न सिर्फ पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में टॉप किया बल्कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। जी हां, हम बात पहले हफ्ते के कुल कलेक्शन की कर रहे हैं...
पुष्पा 2- 687 करोड़ रुपये
जवान- 391.33 करोड़ रुपये
पठान- 364.15 करोड़ रुपये
एनिमल- 338.63 करोड़ रुपये
स्त्री 2- 307.80 करोड़ रुपये
गदर 2- 284.63 करोड़ रुपये
केजीएफ चैप्टर 2- 268.63 करोड़ रुपये
हिंदी भाषा में हर दिन की कितनी कमाई
पहला दिन- 72 करोड़ रुपये
दूसरा दिन- 59 करोड़ रुपये
तीसरा दिन- 74 करोड़ रुपये
चौथा दिन- 86 करोड़ रुपये
पांचवां दिन- 48 करोड़ रुपये
छठा दिन- 36 करोड़ रुपये
सातवां दिन- 43 करोड़ रुपये
टोटल- 493 करोड़ रुपये
पुष्पा के नाम और कौन से रिकॉर्ड
अब ये भी जान लेते हैं कि पुष्पा 2 ने और कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं।
1. पहली ऐसी तमिल फिल्म बन गई है जिसने हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई की है। उसने पहले दिन ही हिंदी वर्जन में करीब 70 करोड़ का कलेक्शन किया था।
2. अल्लू अर्जुन की पहली ऐसी फिल्म जिसने की सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कमाई
3. रश्मिका मंदाना की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ओपनिंग फिल्म
4. निर्देशक सुकुमार की पहली सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म