whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pushpa 2 Review: फिल्म में दिखीं ये 5 खामियां, एक ने तो हिला दिया दिमाग

Pushpa 2 Review: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज हो गई है और फैंस के दिलों में अपनी जगह भी बना रही है, लेकिन फिर भी फिल्म देखने के बाद कुछ खामियां नजर आती है। चलिए आपको बताते हैं ऐसी 5 कमियां।
02:52 PM Dec 05, 2024 IST | Himanshu Soni
pushpa 2 review  फिल्म में दिखीं ये 5 खामियां  एक ने तो हिला दिया दिमाग
Pushpa 2 Review

Pushpa 2 Review: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म की कहानी जबरदस्त है, एक्शन शानदार है और एक्टिंग में अल्लू-रश्मिका ने तो दिल ही लूट लिया है। हालांकि फिल्म देखने के बाद बहुत सी खामियां लगती हैं जो फिल्म देखते-देखते बड़े सवाल भी खड़ी कर देती है। चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही 5 कमियों के बारे में, जिन्हें देखने के बाद थोड़ी बहुत निराशा भी हाथ लग सकती है।

Advertisement

फिल्म में कोई हिट गाना नहीं

फिल्म में किरदारों का एक्शन एक नंबर का है लेकिन पिछले पार्ट के गाने जबरदस्त हिट हुए थे। इस पार्ट के गानों में वो दम नहीं दिखा जिसकी शायद फैंस को उम्मीद थी। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि पुष्पा 1 की ही तरह इस पार्ट के गाने भी धमाल मचाएंगे। लेकिन फिल्म देखने के बाद किसी गाने ने इतना इंप्रेस नहीं किया।

फिल्म की ड्यूरेशन 3 घंटे 21 मिनट

फिल्म एक जबरदस्त एक्सपीरिंयस देकर जाती है, इस बात में तो कोई भी शक नहीं है लेकिन फिल्म की ड्यूरेशन कुछ ज्यादा ही लंबी लगती है। फिल्म पूरे 3 घंटे और 21 मिनट की है, ऐसे में अगर आपको स्क्रीन पर ताबड़तोड़ एक्शन ज्यादा पंसद नहीं है तो आप थोड़े निराश हो सकते हैं।

Advertisement

Advertisement

फिल्म की एंडिंग नहीं आएगी पसंद

अगर आप हैपी एंडिंग की उम्मीद करके थिएटर्स में जाएंगे तो आपको ज्यादा खुशी नहीं होगी, क्योंकि फिल्म की कहानी जहां खत्म होती है वो देखकर फैंस को दुख ज्यादा होगा। अल्लू अर्जुन अगले पार्ट में नजर आएंगे भी या नहीं, इसके चांस कम ही लग रहे हैं।

फिल्म में पुराने पार्ट के गानों का इस्तेमाल 

'पुष्पा 2' में मेकर्स ने पहले से ही पिछले पार्ट के गानों का इस्तेमाल कर लिया है। श्रीवल्ली का फेमस गाना 'सामी' इस पार्ट में भी यूज किया गया है। इसके अलावा पुष्पा राज के भी गाने को इस पार्ट में जगह मिली है। फिल्म के नए गानों में कोई खास दम नहीं है।

फिल्म का आइटम नंबर नहीं है खास

इस बार समांथा की जगह फिल्म में एक्ट्रेस श्रीलीला ने अपने डांस मूव्स दिखाए हैं। हालांकि डांस मूव्स में तो उन्होंने कमाल किया है लेकिन पिछले पार्ट का 'ओ अंटावा' की तरह 'किसिक' कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। फिल्म देखने के बाद आपको पता चलेगा कि इसके आइटम नंबर के लिरिक्स ने काफी निराश किया है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 में ‘पुष्पा 3’ की कहानी हुई रिवील, ‘पुष्पा’ के बेटे का नाम का खुलासा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो