'गेम चेंजर' से बचने को 'पुष्पा 2' ने खेला बड़ा दांव, देख चुके फिर से देखेंगे मूवी
Pushpa 2 Reloaded Version With Bonus: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2 the rule) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नोट छाप रही है। अब तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। लेकिन अब उसे चैलेंज करने के लिए सोनू सूद (Sonu Sood) की 'फतेह' (Fateh) और राम चरण (Ram Charan) की 'गेम चेंजर' (Game Changer) आ रही है। इनसे बचने के लिए 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने ऐसा दांव खेला है कि एक बार फिर से ऑडियंस की भीड़ फिल्म को देखने के लिए थिएटर पर उमड़ने वाली है।
बोनस के साथ आ रहा रिलोड वर्जन
अब अल्लू अर्जुन के फैंस और पुष्पा 2 लवर्स के लिए गुड न्यूज है कि 'पुष्पा 2: द रूल' के मेकर्स ने उनके लिए एक बड़ा गिफ्ट तैयार किया है जो उन्हें एक्साइटेड कर देगा। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म के मेकर्स ने ऐलान किया है कि अब फिल्म को 20 मिनट के नए सीन के साथ फिर से रिलोडेड वर्जन के साथ रिलीज किया जाएगा। ऐसे में जो लोग फिल्म देख चुके हैं उनके लिए अब फिल्म में पूरे 20 मिनट का नया सीन आने वाला है जो बहुत ही मजेदार होगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले शॉकिंग मिड-वीक इविक्शन, रजत, श्रुतिका या चाहत किसका कटेगा पत्ता?
कब होगा रिलोडेड वर्जन रिलीज
ये भी जान लेते हैं कि ये फिल्म कब थिएटर पर नए रिलोडेड वर्जन के साथ रिलीज होने वाली है। दरअसल ये मूवी 11 जनवरी 2024 को एक नए वर्जन के साथ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मेकर्स ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी। अब देखने वाली बात होगी की मेकर्स की ये चाल कामयाब होगी या नहीं।
'गेम चेंजर'-'फतेह' से बचने के लिए चली चाल
बता दें कि पुष्पा 2 को टक्कर देने के लिए राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। उसी के साथ सोनू सूद की फिल्म फतेह भी इसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में दो फिल्मों का आपस में क्लैश है तो अल्लू अर्जुन की फिल्म के लिए भी चैलेंज है। इसी चैलेंज से बचने के लिए तो मेकर्स ने चाल चली है।
यह भी पढ़ें: WWE RAW On Netflix: शो को लेकर फैंस के 5 बड़े सवाल, जिनके यहां मिलेंगे जवाब