whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pushpa 2 Review: अल्लू अर्जुन की पुष्पा द रूल, फुल पैसा वसूल, देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू

Pushpa 2 : The Rule Review: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही ऐसा भौकाल मचाया कि लोगों की सिनेमाघरों के बाहर भीड़ लग गई। मूवी इतनी दमदार है कि देखने थिएटर हाउसफुल जा रहे हैं।
08:04 AM Dec 05, 2024 IST | Hema Sharma
pushpa 2 review  अल्लू अर्जुन की पुष्पा द रूल  फुल पैसा वसूल  देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू

Pushpa 2 : The Rule Review -(Navin Singh Bhardwaj) : लाल चंदन का जब जब जिक्र होता है तब पुष्पा राज का ख्याल जेहन में आता है। पैंडेमिक के बाद साल 2021 में जब फिल्में थिएटर में चलने लगी थीं तब एक बार फिर साउथ की फिल्में भारत में अपने पंख फैलाने लग गई थीं।  ऐसी एक फिल्म उस साल दिसंबर के महीने में आई थी पुष्पा : द राइज। इसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना थे जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुए। अब पूरे 3 साल के बाद मूवी का पार्ट 2  (Pushpa 2 : The Rule ) आ गया है जिसमें वही जोड़ी फिर से धमाल मचाने वाली है।

Advertisement

फिल्म के अंत में एस पी भवर सिंह शेखावत (फहाद फाजिल) को देखकर फैन्स बेसब्री से उसके अंजाम का इंतजार करने लगे थे जो पुष्पा पार्ट 2 के रूप में आने का वादा कर के गया और वो अब पूरा हो गया है। पुष्पा राज और उनकी श्रीवल्ली के साथ पुष्पा 2 : द रूल के साथ वापसी कर रहे हैं तो फिल्म देखने से पहले पढ़िए News24 का रिव्यू।

जानें क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो इसके पहले पार्ट दिखाया गया था की कैसे पुष्पा काम के तलाश के सिलसिले में लाल चन्दन की तस्करी में शामिल हो जाता है। वो कैसे कोंडा रेड्डी (अजय घोष) के साथ मिलकर लाल चंदन के पेड़ को काट कर वो मंगलम श्रीनु ( सुनील) के साथ तस्करी का भाव फिक्स करता है।  इन सबके कंधे पर चढ़कर पुष्पा अंत में डायरेक्ट विदेश में डील कर लाल चंदन के तस्करी का मालिक बन जाता है।

Advertisement

Advertisement

इस सिलसिले में पुष्पा के पीछे जहां कई गिरोह पड़े थे वही अंत में एंट्री होती है एस० पी भवर सिंह शेखावत (फहाद फाजिल) जो अब पुष्पा को पकड़ना चाहता है। अब शुरू होता है पुष्पा 2 : द रूल की…कुछ साल बाद पुष्पा राज आंध्रप्रदेश के चित्तूर में अपना दबदबा बना चुका होता है। इंटरवल के बाद के एक्शन सीक्वेंस कमाल के हैं वही पुष्पा और भवर सिंह शेखावत की जुगलबंदी कमाल की होती है।

राइटिंग - डायरेक्टर - म्यूजिक

फिल्म में सुकुमार और श्रीकांत बिस्वा की जोड़ी इस फिल्म में राइटिंग और डायलॉग के मामले के बार फिर वापस आयी है, फिल्म की कहानी पिछले पार्ट के हिसाब से थोड़ी डिटेल्स में खींची हुई है। पूरे 200 माइन की फिल्म में कहीं कहीं ऐसे भी सीन है जो थोड़ा खींचें हुए से नजर आ रहे हैं।  फिल्म के हिंदी डायलॉग अच्छे हैं, वही फाइट सीक्वेंस ऑए एक्शन कमाल के हैं जिसका सारा श्रेय पीटर, प्रकाश, केचा और नवकांथ को जाता है। देवी श्री प्रसाद द्वारा दिए गए बैकग्राउंड एक्टर भी अच्छा है। आइटम नंबर कर रहे श्री लीला का गाना 'किस्सा' हो या गाना 'अंगारों' हो ये अप टू द पॉइंट रहे हैं, जिसका क्रेडिट गणेश आचार्य, शेखर और विजय बिन्नी को जाता है।

एक्टिंग :

अब बात कर लेते हैं एक्टिंग कि जिसमें क्लाइमेक्स में फहद फाजिल की झलक और पुष्पा के साथ एक्शन दिखाया गया है वही इस पार्ट में उनके किरदार के कई लेयर्स दिखाए गए हैं। फहद ने एक बार फिर अपने बेहतरीन एक्टिंग कर अपनी मेहनत दिखायी है। वही अल्लू अर्जुन और रश्मिका ने फिर से कमाल का काम किया है। फिल्म में कुछ पुराने किरदार हैं तो कुछ नए भी किरदार की एंट्री हुई है, मंगलम श्रीनु और उसकी बीवी दाक्षायणी के किरदार निभाने वाले सुनील और अनसूया भारद्वाज के एक्टिंग टाइमिंग भी बढ़िया है। वही फिल्म में आए नए किरदार राव रमेश और जगपति बाबू से कुछ ज्यादा एक्सपेक्टेशन थे, वो पूरे नहीं हो पाये। हां पर क्लाइमेक्स थोड़ा और इंटरेस्टिंग और इंट्रेगिंग हो सकता था। वहीं फिल्म में अंत में पुष्पा 3 का अनाउंसमेंट क्लाइमेक्स का सरप्राइज फैक्टर था।

फाइनल वर्डिक्ट

जब पुष्पा 2 के “अंगारों” गाने का मेकिंग वीडियो सामने आया था तब से ही ऑडियंस की उम्मीद इस फिल्म को देखने को लेकर काफी बढ़ गई है। क्लिफ हैंगर पर छोड़े पार्ट 1 का ये पार्ट 2 देखने लायक है.

“पुष्पा 2 : द रूल” को मिलते हैं - ️ ️ ️ ️4 स्टार

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो