Pushpa 3: The Rampage की ऐसी होगी कहानी, Pushpa 2 में ही हो गई रिवील?
Pushpa 3: The Rampage: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जी हां फिल्म ने अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 170 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसी के साथ ही फिल्म ने काफी फिल्मों को पीछे भी छोड़ दिया है। पुष्पा 2 की कहानी में ही अब मेकर्स ने इसके अगले पार्ट को लेकर भी अनाउंसमेंट कर दिया है। जी हां मेकर्स ने फिल्म के क्रेडिट सीन्स में 'पुष्पा 3: द रैंपेज' का नाम रिवील किया है। चलिए आपको बताते है आखिर कैसी होने वाली है इसके अगले पार्ट की कहानी।
'पुष्पा 3' में होगी नई कास्ट?
जिस तरह से पिछले काफी दिनों से ये रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इस फिल्म के अगले पार्ट में ना तो अल्लू अर्जुन होंगे और ना ही रश्मिका मंदाना, बस फिल्म भी इन्हीं खबरों पर मुहर लगा रही है। फिल्म के आखिर में दिखाया गया है कि पुष्पा समेत उसका पूरा परिवार शादी समारोह में होता है और उस वेन्यू को ही एक धमाके से उड़ा दिया जाता है। ऐसे में ये सस्पेंस बना हुआ है कि पुष्पा या उसके परिवार का कोई सदस्य इस धमाके में मचा या फिर नहीं।
पिता की मौत का बदला लेगा बेटा?
अगर पुष्पा नहीं बचा तो क्या उसकी पत्नी और पेट में बच्चे की जान बच पाई। ये भी एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब अगले पार्ट में मिलने वाला है। हालांकि अब पुष्पा 3 की कहानी को लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं उसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि फिल्म के अगले पार्ट में पुष्पा का बेटा ही कहानी को आगे बढ़ाएगा, जो अपने पिता की मौत का बदला उस शख्स से लेगा जिसने बम धमाका किया था। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म में पुष्पा के बेटे का किरदार विजय देवरकोंडा निभाने वाले हैं। यानी अल्लू अर्जुन अगले पार्ट का हिस्सा शायद नहीं होंगे।
रश्मिका मंदाना का भी कटेगा पत्ता
खबरों की मानें तो 'पुष्पा 3' में जहां एक तरफ अल्लू अर्जुन शायद नहीं होंगे वहीं रश्मिका मंदाना भी फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी। रश्मिका मंदाना को अगले पार्ट में एक ऐसी महिला का किरदार करना होगा जिसका बेटा एडल्ट है, शायद इसी वजह से एक्ट्रेस इस रोल को करने के मना कर देंगी और फिल्म को पूरी नई स्टारकास्ट के साथ दर्शकों के सामने लाया जाएगा। इसके अलावा अगले पार्ट में ही पता चलेगा कि भंवर सिंह शेखावत मरा या नहीं और अगर बम ब्लास्ट करने वाला भंवर नहीं था तो वो आखिर कौन था।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 की आंधी में उड़ीं बड़ी-बड़ी फिल्में, लेकिन फैंस के मन में छोड़ गई 5 अनसुलझे सवाल