whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Raj Kapoor की वो फिल्म, जो एक ही टाइटल से 4 बार बनी, चारों बार HIT

Raj Kapoor: इंडियन सिनेमा में एक ही नाम की कई फिल्में बनाना तो बहुत पहले से चलता आ रहा है और इसमें कोई हैरानी की बात भी नहीं है। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो एक ही नाम से चार बार आई और चारों बार हिट रही।
09:43 PM Dec 12, 2024 IST | Nancy Tomar
raj kapoor की वो फिल्म  जो एक ही टाइटल से 4 बार बनी  चारों बार hit
Raj Kapoor film

Raj Kapoor: इंडियन सिनेमा के फेमस और लेजेंडरी एक्टर राज कपूर की इस बार 100वीं जयंती है। 14 दिसंबर को राज कपूर की जन्मतिथि मनाई जा रही है। इस खास मौके को और बी खास बनाने के लिए कपूर फैमिली जोरों से इसकी तैयारी भी कर रही है। राज कपूर हिंदी सिनेमा का एक ऐसा नाम, जिसे आज भी बॉलीवुड में बेहद शान से लिया जाता है। आज हम आपको राज कपूर की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो चार बार एक ही नाम से बनाई गई।

Advertisement

'अंदाज' नाम से चार बार बनाई गई फिल्म

हिंदी सिनेमा में एक ही नाम की कई फिल्में बनना कोई बड़ी बात नहीं है बल्कि ये रिवाज बेहद पुराना है। कई बार ऐसा भी हुआ है कि एक ही नाम से रिलीज हुई फिल्म बेहद हिट हो जाती है। 'अंदाज' नाम के टाइटल पर चार बार फिल्म बनी है और हर बार इन्होंने बॉक्स ऑफिस पर गदर काटा है। आज से करीब 54 साल पहले यानी 1949 में 'अंदाज' नाम की पहली फिल्म बनी थी।

andaaz

andaaz

Advertisement

महबूब खान ने बनाई पहली फिल्म

इस फिल्म में राज कपूर, नरगिस और दिलीप कुमार ने अहम रोल अदा किया था। डायरेक्टर महबूब खान ने इस नाम की फिल्म को पहली बार बनाया था। फिल्म का बजट 40 लाख रुपये था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 1.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद साल 1971 में फिर इसी नाम की एक फिल्म आई। ये एक रोमांटिक फिल्म थी और इस फिल्म में शशि कपूर, हेमा मालिनी और राजेश खन्ना इस फिल्म में थे।

Advertisement

andaaz

andaaz

1994 में तीसरी बार आई 'अंदाज' नाम की फिल्म

वहीं, अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने चार करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके अलावा साल 1994 में फिर इस नाम की तीसरी फिल्म आई, जिसे डायरेक्टर डेविड धवन ने बनाया। इस फिल्म में अनिल कपूर, जूही चावला और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे। फिल्म का बजट तीन करोड़ रुपये था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये की बेहद कमाल की कमाई की थी।

andaaz

andaaz

2003 में आई चौथी फिल्म

इसके बाद साल 2003 में फिर इस नाम की एक फिल्म रिलीज हुई, जिसे डायरेक्टर राज कंवर ने बनाया। इस फिल्म में अक्षय कुमार, लारा दत्त और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे। इस फिल्म का बजट 9.25 करोड़ रुपये था, लेकिन इसकी स्टोरीलाइन बेहद तगड़ी थी और इसने टिकट खिड़की पर 29 करोड़ का मोटा कारोबार किया था।

andaaz

andaaz

यह भी पढ़ें- मोटी फीस लेने के बाद भी Allu Arjun नहीं बने ‘हीरो नंबर 1’, बिना फिल्म ये स्टार मार ले गया बाजी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो