Rajinikanth की वो फिल्म, जिसमें फ्री में किया काम, 200 करोड़ कमाकर बन गई ब्लॉकबस्टर
Rajinikanth Movie: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर हैं, जिन्होंने फिल्में फ्री में की और मेकर्स से एक रुपया भी नहीं लिया। वहीं कुछ ऐसे भी एक्टर्स रहे हैं, जिन्होंने सिर्फ 1 रुपये लेकर फिल्में साइन की हैं। हाल ही में शरद केलकर ने बताया था कि फिल्म 'श्रीकांत' के लिए उन्होंने सिर्फ 101 रुपये फीस ली थी। क्या आपको पता है कि साउथ के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
जी हां, रजनीकांत ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं। इसके अलावा उन्होंने एक फिल्म तो फ्री में की थी। कम बजट में बनी उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी।
इस जोड़ी ने 25 फिल्मों में किया काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत की यह फिल्म 'पांडियन' है, जो साल 1992 में रिलीज हुई एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म को डायरेक्टर एस.पी. मुथुरामन ने बनाया था, जो उस वक्त इंडस्ट्री में मशहूर थे। पूरी इंडस्ट्री में उनके नाम का दबदबा था। वहीं मुथुरामन के साथ मिलकर रजनीकांत ने कुल 25 फिल्मों में काम किया है। इस जोड़ी ने मिलकर तमिल में कई हिट फिल्में दी हैं।
यह भी पढ़ें: IC 814 द कंधार हाईजैक को देख क्यों नहीं रहे लोग? जानें 5 कारण
डायरेक्टर के पास थी खुद की टीम
बता दें कि डायरेक्टर एस.पी. मुथुरामन के पास अपनी निजी टीम हुआ करती थी, जो किसी और की फिल्मों में काम नहीं करते थे। उनकी टीम में सिनेमैटोग्राफर गणेश और मेकअप आर्टिस्ट मुस्तफा जैसे लोग मिलाकर कुल 14 लोग शामिल थे। चूंकि उनकी टीम किसी अन्य के साथ जुड़ी नहीं थी इसलिए उन्हें फीस भी कम मिलती थी। 1992 में एस.पी. मुथुरामन ने रजनीकांत से एक फिल्म में काम करने के लिए कहा। उनके अनुरोध को एक्टर ने स्वीकार कर लिया।
फिल्म के लिए नहीं लिया 1 भी रुपया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एस.पी. मुथुरामन की फिल्म 'पांडियन' को बहुत ही कम बजट में बनाया गया था। ऐसा कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए रजनीकांत ने एक रुपया भी फीस नहीं ली थी। फ्री में काम कर रहे रजनीकांत को पता था कि फिल्म का बजट बहुत कम है इसलिए उन्होंने फिल्म के एक्शन सीन्स को बिना किसी डुप्लीकेट खुद किया था। जब 'पांडियन' रिलीज हुई तो ब्लॉकबस्टर बन गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फिल्म एस.पी. मुथुरामन की फिल्म 'पांडियन' से जितना भी मुनाफा हुआ था, उसे निर्देशक और 14 सदस्यों की टीम ने आपस में बांट लिया था। वहीं इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर दिवंगत वीए दुरई ने एक इंटरव्यू में बताया था इस फिल्म से उन्हें जो मुनाफा हुआ था उससे उन्होंने अपना घर खरीदा था।