whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

वो साथ नहीं देता तो मैं... IC 814 के 'चीफ' राजीव ठाकुर ने किसे दिया सफलता का क्रेडिट?

Rajiv Thakur On IC 814: आईसी 814: द कंधार हाईजैक में चीफ बनकर दर्शकों की तारीफ पा रहे कॉमेडियन राजीव ठाकुर पहले सीरीज करने से पीछे हट रहे थे। आइए जानते हैं कि उन्होंने अपनी सफलता का क्रेडिट किसे दिया है?
08:29 AM Sep 07, 2024 IST | Jyoti Singh
वो साथ नहीं देता तो मैं    ic 814 के  चीफ  राजीव ठाकुर ने किसे दिया सफलता का क्रेडिट
Rajiv Thakur.

Rajiv Thakur On IC 814: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई है। सच्ची घटना पर आधारित इस सीरीज को लेकर काफी विवाद हो रहा है। इस बीच सीरीज में चीफ का किरदार निभाकर सफलता का स्वाद चख रहे कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने अपनी शूटिंग जर्नी पर बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें अपने दोस्त का पूरा सपोर्ट मिला और आज वो फैंस का जितना प्यार पा रहे हैं, वो सिर्फ अपने दोस्त की वजह से हो रहा है।

Advertisement

राजीव ठाकुर ने अपनी सफलता का क्रेडिट कॉमेडियन और बचपन के दोस्त कपिल शर्मा को दिया है। उन्होंने बताया कि अगर कपिल अपने टूर को पोस्टपोन नहीं करते तो शायद आज वो इस सफलता के हकदार नहीं बन पाते। उन्होंने कहा कि वो कपिल शर्मा के शुक्रगुजार हैं।

पहली बार नेगेटिव किरदार में राजीव

बता दें कि कॉमेडियन राजीव ठाकुर को अभी तक अपनी कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाते हुए देखा गया है। पहली बार उन्हें वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' में नेगेटिव किरदार निभाते हुए देख फैंस भी शॉक्ड रह गए। किसी को यकीन नहीं हो पाया कि कपिल शर्मा के शो में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने वाले राजीव 'चीफ' बनकर कमाल कर देंगे। फैंस उनके किरदार और एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं राजीव ठाकुर भी फैंस से मिल रहे रिस्पांस से काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Advertisement

Advertisement

राजीव ठाकुर ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में अपनी सफलता पर बात करते हुए कहा कि 'मैं कपिल शर्मा का बेहद शुक्रगुजार हूं। उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया है। उसने अपने टूर की डेट्स को अडजस्ट किया जिससे मुझे शूटिंग में दिक्कत न हो। मैं ये सब कपिल की वजह से कर पाने में सफल रहा।'

यह भी पढ़ें: 30 फीट ऊंचाई से गिरकर क्रू मेंबर की मौत, दर्दनाक हादसे के बाद डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज

राजीव ने आगे बताया कि 'अनुभव सिन्हा ने आईसी 814 के लिए पिछले साल जून में मुझसे डेट्स मांगी थी। उन डेट्स पर मैं कपिल के अमेरिका वाले टूर के साथ था। उस वक्त मैंने वेब सीरीज को करने से मना करने का फैसला कर लिया था।'

कपिल की मदद से कर पाया सीरीज

राजीव ठाकुर ने आगे बताया कि 'जब कपिल शर्मा को पता चला तो उन्होंने मुझे आईसी 814 के लिए मोटिवेट किया। उन्होंने कहा कि सीरीज को मना मत कर और शूटिंग के लिए डेट्स दे, हम लोग टूर को आगे पुश कर देंगे। इस तरह से हमारा शो जुलाई तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था। मैं कपिल के प्रति काफी आभारी हूं। सच्चे दोस्त हमेशा ऐसे ही मदद करते हैं।'

पूरी टीम ने सीरीज की तारीफ की

कॉमेडियन ने फैंस से मिल रही प्रतिक्रिया पर भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लोगों को उनका काम पसंद आया इससे वो बेहद खुश हैं। राजीव ने बताया कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो की पूरी टीम ने आईसी 814: द कंधार हाईजैक देखी और तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अर्चना पूरन सिंह ने सीरीज देखकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मेरा काम की पहचान और क्रेडिट जो लंबे वक्त से रुका था, अब मिल गया है।' गौरतलब है कि राजीव ठाकुर शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का भी हिस्सा हैं। जल्द ही इस शो का दूसरा सीजन लौटने वाला है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो