होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Rajshri Production स्टूडियो में क्यों लगी थी भीषण आग? जानें यहां किन फिल्मों की हुई शुटिंग

Rajshri Production Fire: राजश्री प्रोडक्शन में बीते दिन भीषण आग लग गई जिसमें जान की तो नहीं लेकिन माल की हानि हुई। आखिर आग लगने का क्या कारण था ये जान लेते हैं।
09:50 AM Dec 16, 2024 IST | Hema Sharma
राजश्री प्रोडक्शन में आग
Advertisement

Rajshri Production Fire: राजश्री प्रोडक्शन (Rajshri Production Fire) में बीते दिन भीषण आग लग गई। हालांकि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है। लेकिन सवाल बड़ा है कि आखिर आग लगी कैसे। ये घटना 15 दिसंबर यानी बीते दिन रविवार को दोपहर को हुई जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।  आइए जान लेते हैं कि आखिरकार ये हादसा कैसे हुआ।

Advertisement

कैसे लगी आग

राजश्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के वर्ली स्थित ऑफिस में अचानक से आग लग गई। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है कि आग लग कैसे? लेकिन कहा जा रहा है कि ऑफिस में शॉर्ट सर्किट की वजह से ये हादसा हुआ। मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची और तब जाकर कड़ी मेहनत के बाद मुश्किल से आग को बुझाया गया। आग की फोटो हर तरफ वायरल हो गई हैं।

यह भी पढ़ें:अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए Zakir Hussain? पद्म विभूषण जैसे पुरस्कारों से थे सम्मानित

संपत्ति को हुआ भारी नुकसान

हालांकि इस भयानक हादसे में किसी इंसान के घायल होने की खबर नहीं है। लेकिन राजश्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस में अचानक लगी आग से संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। ऑफिस के अंदर रखे जरूरी कागज, कंप्यूटर, कैमरा और एडिटिंग पैनल आदि आग की चपेट में आने से नष्ट हो गई है।

Advertisement

किसका है राजश्री स्टूडियो

जान लें कि राजश्री स्टूडियो सूरज बड़जात्या के भाई रजत बड़जात्या की पत्नी नेहा बड़जात्या का है। इस स्टुडियो ने सिनेमा की दुनिया को एक अलग मुकाम पर पहुंच गया है। इस स्टूडियो में  'प्रेम रतन धन पायो', 'हम आपके हैं कौन', 'विवाह',  'सारांश',  'दुल्हन वही जो पिया मन भाये',  'दोस्ती', 'सूरज', 'चितचोर',  'वो रहने वाली महलों की',  'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' और  'मैंने प्यार किया' जैसी फिल्मों का निर्माण हुआ है।

यह भी पढ़ें: आखिरकार जिंदगी की जंग हारे Zakir Hussain, 73 की उम्र में ली अंतिम सांस

Open in App
Advertisement
Tags :
entertainment latest news in hindi
Advertisement
Advertisement