Ravi Kishan को किस बात पर आया घमंड? एक्टर ने खुद बताई वजह
Ravi Kishan: अभिनेता रवि किशन का आज कौन दीवाना नहीं है। छोटे से लेकर बड़े तक हर किसी को एक्टर की एक्टिंग कमाल की लगती है और सभी उन्हें खूब पसंद भी करते हैं। इसके अलावा सभी उनकी मेहनत और संघर्ष के बारे में भी जानते हैं। कई बार सुनने में आता है कि रवि को घमंड आ गया है। अब एक्टर ने खुद इस सवाल का जवाब दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
रवि किशन ने दिया जवाब
दरअसल, हाल ही में रवि किशन को शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में देखा गया। इस दौरान जब रवि से पूछा गया कि गरीब रवि किशन के पास पैसा आने के बाद घमंड क्यों आ गया? साथ ही पूछा गया कि आपको 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' मिलने वाली थी। रवि किशन ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वो अनुराग कश्यप को किसी ने कहा था कि हम दूध से नहाते थे।
क्या शौक था?
उन्होंने आगे कहा कि दूध से नहाना और पंखुड़ियों पर सोना शौक था। बाल्टी से दूध से नहाते थे। रवि ने कहा कि मैं दीवाना तो हूं और इसलिए ही कलाकार हूं। ऐसे नॉर्मल आदमी होता, तो टिफिन लेकर ऑफिस में काम करता। उस वक्त अनुराग बोले कि मेरा बजट ही नहीं है और इसी में हमारी वो फिल्म चली गई। किसी ने अनुराग के कान में भी कुछ ज्यादा फूंक दिया।
क्या रोल मिलता अगर 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' करते?
इसके बारे में बात करते हुए रवि ने कहा कि वैसे तो इसके बारे में नहीं पता, लेकिन उन्होंने बोला था कि ऑलमोस्ट मेन यानी कोई लीड रोल ही मिलता। उन्होंने आगे कहा कि वैसे भी उसमें सारे मेन केरेक्टर ही थे और मेरी फेवरेट है वो। उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की खूब तारीफ की। गौरतलब है कि रवि किशन का हर रोल लोगों को बेहद पसंद आता है।
यह भी पढ़ें- Malaika Arora ने पहनी इतनी महंगी चीज, कीमत 50 लाख से ऊपर