whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

मशहूर एक्टर की वाइफ हुई साइबर फ्राड का शिकार, अकाउंट से निकाले गए लाखों रुपये

Rakesh Bedi, Aradhana Bedi: कुछ महीने पहले मशहूर एक्टर साइबर फ्रॉड का शिकार हुए थे। अब उनकी पत्नी के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। बिना किसी ओटीपी और जानकारी के एक्टर की वाइफ के अकाउंट से लाखों रुपये गायब हो गए।
10:57 AM May 05, 2024 IST | Nancy Tomar
मशहूर एक्टर की वाइफ हुई साइबर फ्राड का शिकार  अकाउंट से निकाले गए लाखों रुपये
Rakesh Bedi, IMAGE CREDIT- gOOGLE

Rakesh Bedi, Aradhana Bedi: आजकल साइबर फ्रॉड कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन हैरानी तो तब होती है, जब आपने किसी को कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन आपके खाते से बड़ी रकम निकाल ली जाती है। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है एक्टर राकेश बेदी की पत्नी आराधना के साथ। राकेश की वाइफ के साथ साइबर स्कैम हुआ है, जिसमें उनके अकाउंट से लाखों रुपये निकाल लिए गए।

बिना किसी ओटीपी और जानकारी के हुआ फ्रॉड

ईटाइम्स से बात करते हुए आराधना ने बताया कि अचानक से उनके फोन पर एक कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि उनके अकाउंट में गलती से पैसे आ गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए उसे ओटीपी की जरुरत होगी। आराधना को समझ में आ गया कि उनके साथ कुछ गड़बड़ की जा रही है और उन्होंने तुरंत फोन कट कर दिया, लेकिन जब उन्होंने अपना अकाउंट चेक किया, तब तक उनके खाते से 4.98 लाख रुपये डेबिट हो चुके थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakesh Bedi (@therakeshbedi)

एक कॉल और.... लगा लाखों का चूना

आराधना ने पुलिस में केस दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि जब आराधना ने ओटीटी देने से भी मना कर दिया और उन्होंने किसी के साथ काई जानकारी शेयर नहीं की, तो फिर कैसे उनके खाते से रुपये निकाल लिए गए? पुलिस केस की जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट किया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakesh Bedi (@therakeshbedi)

राकेश के साथ भी हुआ था ऐसा ही कुछ

आराधन ही नहीं बल्कि खुद राकेश बेदी भी इसी साल के शुरुआत 2 जनवरी को धोखाधड़ी का शिकार हो गए थे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ही शेयर की थी। एक्टर ने बताया था कि उनके अकाउंट से 75 हजार रुपये निकाले गए हैं। जैसे उनकी पत्नी के साथ हुआ ठीक वैसा ही राकेश के साथ भी हुआ था। उनके पास एक कॉल आया, लेकिन जब तक वो समझे की ये फ्रॉड कॉल है, तब तक उनको चुना लग चुका था।

यह भी पढ़ें- 12वीं फेल होते हुए नेशनल प्लेयर बनी मिल वर्कर की बेटी, Laapataa Ladies की इस एक्ट्रेस को पहचाना?

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो