whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

शाहरुख-सलमान को 'करण अर्जुन' में कास्ट करना कितना था मुश्किल? राकेश रोशन ने किया खुलासा

Rakesh Roshan On Karan Arjun Casting: शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म करण अर्जुन की दोबारा रिलीज पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है। इस बीच राकेश रोशन ने फिल्म में दोनों स्टार्स की कास्टिंग पर बात की।
11:37 AM Nov 29, 2024 IST | Jyoti Singh
शाहरुख सलमान को  करण अर्जुन  में कास्ट करना कितना था मुश्किल  राकेश रोशन ने किया खुलासा
Rakesh Roshan Talk About Karan Arjun.

Rakesh Roshan On Karan Arjun Casting: सलमान खान और शाहरुख खान की बात जब भी आती है, तो फैंस दोनों को एक साथ फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए बेताब हो जाते हैं। हाल ही में दोनों की आइकॉनिक फिल्म 'करण अर्जुन' को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। राकेश रोशन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज को 30 साल पूरे हो चुके हैं। यह फिल्म न सिर्फ सलमान और शाहरुख के करियर में मील का पत्थर साबित हुई बल्कि दर्शकों के दिलों पर हमेशा के लिए अपनी छाप छोड़ गई। हालांकि फिल्म में दोनों स्टार्स को एक साथ कास्ट करना कितना मुश्किल था? इस बारे में राकेश रोशन ने एक किस्सा शेयर किया है।

Advertisement

शाहरुख ने कर दिया था मना

सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में राकेश रोशन पहुंचे जहां उन्होंने अपनी फिल्म 'करण अर्जुन' से जुड़ी कई सारी बातें की। उन्होंने बताया कि पहले फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान को कास्ट किया गया था, लेकिन शाहरुख खान ने इसका हिस्सा बनने से मना कर दिया जिसके बाद आमिर खान से संपर्क किया गया। फिर दोबारा शाहरुख कर फिल्म में एंट्री कैसे हुई? राकेश रोशन ने इसका कारण बताया।

Bollywood classic 'Karan Arjun' to re-release worldwide on this date - News  | Khaleej Times

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्पेस के रहस्यों को उजागर करती हैं ये 5 फिल्में, अमेजन प्राइम-नेटफ्लिक्स पर मौजूद

Advertisement

पुनर्जन्म पर नहीं था यकीन

दरअसल, जब राकेश रोशन से पूछा गया कि फिल्म में पुनर्जन्म की कहानी दिखाई गई है और कई सारे एलिमेंट्स हैं, जो असल जिंदगी में नहीं होते हैं तो लोगों का क्या रिएक्शन था? इस पर राकेश रोशन ने कहा कि 80 प्रतिशत क्रू मेंबर्स फिल्म पर भरोसा नहीं कर रहे थे। उन्होंने बताया कि खुद शाहरुख खान भी फिल्म के पुनर्जन्म वाले सीक्वेंस से सहमत नहीं थे। इस वजह से उन्होंने फिल्म करने से मना तक कर दिया। उनके मना करने के बाद आमिर खान से संपर्क किया गया लेकिन बाद में शाहरुख फिल्म करने के लिए राजी हो गए।

25 years of Karan Arjun: जब पहली बार पर्दे पर आए शाहरुख-सलमान, ऋतिक रोशन  बने थे असिस्टेंट डायरेक्टर - hrithik roshan assitant director in karan arjun  srk salman rakesh roshan tmov - AajTak

ओम शांति ओम में यूज किया कॉन्सेप्ट

राकेश रोशन ने कहा, 'शाहरुख को कास्ट करना काफी मुश्किल था क्योंकि वह हामी भरने के बाद पीछे हट गए थे। लेकिन बाद में उन्होंने मुझसे कहा कि आपने मुझे किंग अंकल में ब्रेक दिया है। इसलिए आप जैसा कहेंगे मैं वैसा ही करूंगा। इसके बाद पुनर्जन्म पर विश्वास नहीं होने के बावजूद शाहरुख ने फिल्म की। जब फिल्म हिट हुई तो उन्होंने पुनर्जन्म वाला कॉन्सेप्ट 'ओम शांति ओम' में इस्तेमाल किया।'

Karan Arjun: Exclusive! 29 Years Of Karan Arjun: Rakhee Gulzar Reminisces  On Rakesh Roshan Film | Hindi News, Times Now

सलमान को पसंद आई थी कहानी

वहीं सलमान खान की कास्टिंग पर बात करते हुए राकेश रोशन ने कहा कि उन्हें कास्ट करना काफी आसान था। बता दें कि पहले करण अर्जुन में अजय देवगन को लिया जा रहा था। बाद में उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद सलमान खान से संपर्क किया। राकेश रोशन ने कहा, 'सलमान को फिल्म की कहानी काफी पसंद आई और वह इसे करने के लिए सहमत हो गए।'

स्क्रीन टाइमिंग पर हुए थे मतभेद?

जब उनसे पूछा गया कि कई बार बड़े एक्टर्स फिल्म में अपनी स्क्रीन टाइमिंग जज करते हैं। सलमान को कभी ऐसी इनसिक्योरिटी शाहरुख से हुई? इस पर राकेश रोशन ने कहा, 'मैंने जब करण अर्जुन की स्क्रिप्ट लिखी थी, तब दोनों के रोल नापतौल कर लिखे थे। कोई भी रोल 19 या 20 नहीं था, दोनों के किरदार बराबर थे। मैंने दोनों को साथ में स्टोरी नरेट की। मैंने दोनों को स्क्रिप्ट दी और उन्हें पसंद आई थी।'

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो