Ram Charan के फैंस ने लिखा 'RIP लेटर', मेकर्स को दे डाली धमकी
Ram Charan's fan writes 'RIP letter': साउथ सुपरस्टार राम चरण इस वक्त खूब चर्चा में बने हुए हैं। मेगास्टार राम इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और इन दिनों खूब बिजी चल रहे हैं। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बन रहा है और फैंस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब फैंस ने कुछ ऐसा किया है कि मामला चर्चा में आ गया।
फिल्म 'गेम चेंजर'
दरअसल, हाल ही में अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' के मेकर्स ने फिल्म का एक्शन से भरपूर टीजर रिलीज किया था। फिल्म के टीजर में राम चरण को कई हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस में दिखाया गया है। टीजर वीडियो में राम चरण कह रहे हैं कि मैं अनप्रिडिक्टेबल हूं। फिल्म के टीजर को देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए और अब एक फैन ने फिल्म के मेकर को जल्द से जल्द ट्रेलर रिलीज करने के लिए एक धमकी भरा पत्र भी लिखा है।
RIP लेटर
हाल ही में सुनने को मिला है कि राम चरण के एक इमोशनल फैन ईश्वर ने गेम चेंजर के मेकर्स को एक लेटर लिखा है। तेलुगु में लिखे इस लेटर में ईश्वर ने अपनी बढ़ती हताशा और निराशा जाहिर की है। उनका कहना है कि फिल्म के रिलीज होने में 13 दिन बचे हैं और मेकर्स ने अभी तक ट्रेलर से जुड़ा कोई जरूरी अपडेट शेयर नहीं किया है। उनका कहना है कि आप फैंस की भावनाओं को नहीं समझ पा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
इतना ही नहीं बल्कि इसके आगा उन्होंने लेटर में कहा कि अगर इस महीने के आखिर तक या नए साल के खास मौके पर टीजर या ट्रेलर पर कोई अपडेट नहीं शेयर नहीं किया जाता है, तो मुझे आपको यह बताते हुए खेद है कि मुझे अपने जीवन को समाप्त करने जैसा कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। फैंस ने इस लेटर के विषय में 'RIP लेटर' लिखा है और अब इसकी फोटो वायरल हो रही है।
2025 में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि अभी तक इस लेटर पर ना तो फिल्म के मेकर्स और ना ही राम चरण की ओर से कोई रिएक्ट किया गया है। बताते चलें कि इस फिल्म में राम चरण लीड रोल में हैं। इसके अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड भी हैं।
यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan के बदले तेवर, 20-30 नहीं अगली फिल्म के लिए चार्ज किए कितने करोड़?