whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ram Charan ने पीड़ित परिवार को दिए 10 लाख, Game Changer के इवेंट के बाद हुई थी 2 लोगों की मौत

Game Changer: साउथ मेगास्टार राम चरण और पवन कल्याण ने फिल्म 'गेम चेंजर' के प्री-रिलीज इवेंट के बाद जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार की आर्थिक मदद की है। इसके अलावा राम ने अपनी टीम को भी मदद के लिए भेजा है।
06:40 PM Jan 07, 2025 IST | Nancy Tomar
ram charan ने पीड़ित परिवार को दिए 10 लाख  game changer के इवेंट के बाद हुई थी 2 लोगों की मौत
Ram Charan, Pawan Kalyan

Game Changer: साउथ मेगास्टार राम चरण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गेंम चेंजर' को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और खूब बिजी चल रहे हैं। इस बीच अब राम चरण किसी और वजह से चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' का प्री-रिलीज इवेंट था और इस इवेंट के बाद दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, अब राम चरण और पवन कल्याण ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

Advertisement

पवन कल्याण पहुंचे थे बतौर मुख्य अतिथि

हाल ही में आंध्र प्रदेश के राजमहेंद्रवरम (राजमुंदरी) में इस इवेंट का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे और इसकी वजह से इवेंट में बहुत भीड़ थी। जब इवेंट खत्म हुआ, तो अरवा और थोकडा नाम के दो शख्स अपने घर जाने लगे, लेकिन इस दौरान दोनों की एक्सीडेंट में मौत हो गई।

पीड़ित परिवार की मदद

अब अभिनेता राम चरण, पवन कल्याण ने मृतकों के परिवारों को 20 लाख रुपये (10-10 लाख रुपये) की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं बल्कि इसके पहले निर्माता दिल राजू ने भी पीड़ितों के दोनों परिवारों को 5-5 लाख रुपये की मदद राशि देने की अनाउंसमेंट की थी। इसके अलावा राम चरण ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की और मदद के लिए अपनी टीम को उनसे मिलने के लिए भी भेजा।

Advertisement

Advertisement

कैसे गई दोनों फैंस की जान?

दरअसल, इवेंट खत्म होने के बाद दोनों दोस्त बाइक से अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी सामने से उल्टी दिशा में आ रही वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनको इतनी गंभीर चोट लगी थी कि दोनों की मौत हो गई और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा अगर इस फिल्म की बात करें तो अपकमिंग फिल्म को लेकर लोगों में खूब एक्साइटमेंट देखी जा रही है।

10 जनवरी को रिलीज हो रही 'गेम चेंजर'

फिल्म की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है और ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। देखने वाली बात होगी कि राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस पर किस तरह से कमाल करती है। गौरतलब है कि इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का आना-जाना लगा है, ऐसे में 'गेम चेंजर' के लिए भी ये बड़ी चुनौती है कि वो क्या कमाल करेगी?

यह भी पढ़ें- Hansika Motwani की पोस्ट वायरल, भाभी के आरोपों के बीच एक्ट्रेस का रिएक्शन चर्चा में

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो