whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Animal Park पर Ranbir Kapoor का बड़ा अपडेट, Animal 3 को लेकर क्या बोले एक्टर?

Ranbir Kapoor on Animal Park: साल 2023 में रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' आई थी। वहीं, अब मेकर्स फिल्म के दूसरे और तीसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं। जी हां, फिल्म का तीसरा पार्ट भी आने की बात हो रही है।
03:33 PM Dec 09, 2024 IST | Nancy Tomar
animal park पर ranbir kapoor का बड़ा अपडेट  animal 3 को लेकर क्या बोले एक्टर
Ranbir Kapoor on Animal Park

Ranbir Kapoor on Animal Park: साल 2023 में रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर गदर काटा और खूब नोट छापे। रणबीर कपूर की ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई। हालांकि, फिल्म के आखिर में इसके दूसरे पार्ट को लेकर भी हिंट दिया गया। अब रणबीर ने फिल्म 'एनिमल' के दूसरे पार्ट यानी 'एनिमल पार्क' पर भी अपडेट दिया है। साथ ही ये भी बताया है कि फिल्म के दो नहीं बल्कि तीन पार्ट होंगे। आइए जानते हैं कि रणबीर ने क्या कहा?

Advertisement

फिल्म 'एनिमल' के आने वाले पार्ट पर अपडेट

गौरतलब है कि रणबीर कपूर को हाल ही में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में देखा गया। इस दौरान एक्टर ने अपनी इस फिल्म पर अपडेट दिया। जी हां, इस दौरान दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर बात की और उनकी बात सुनकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म के दूसरे पार्ट में बॉबी देओल नहीं होंगे। हालांकि इससे बॉबी के फैंस मायूस हुए हैं।

Advertisement

2027 में होगी शूटिंग

बता दें कि रणबीर के इस इंटरव्यू का एक क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब रणबीर से उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी फिल्म के डायरेक्टर इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और साल 2027 में इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए अभी फैंस को लंबा इंतजार करना होगा।

Advertisement

फिल्म का तीसरा पार्ट भी आएगा

इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान रणबीर कपूर ने ये भी बताया कि संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म को 3 पार्ट में बनाना चाहते हैं, जिससे साफ है कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी आएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वो कुछ अच्छा निकालने की कोशिश कर रहे हैं ताकि फिल्म का दूसरा पार्ट बेहतर बन सके। उन्होंने बताया कि इस बार कुछ अलग और एक्साइटिंग होगा, जो लोगों को पसंद आएगा।

'एनिमल पार्क' में डबल रोल में नजर आएंगे रणबीर

गौरतलब है कि रणबीर कपूर फिल्म 'एनिमल पार्क' में डबल रोल में नजर आने वाले हैं, जो फैंस में इसके लिए एक्साइटमेंट और भी ज्यादा रहेगा। फिल्म के पहले पार्ट को संदीप रेड्डी वांगा ने बनाया था और अब वो ही इसके आगे के पार्ट पर काम कर रहे हैं। जाहिर-सी बात है कि फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी और 900 करोड़ रुपये लूटे थे। उम्मीद है कि फिल्म के आने वाले पार्ट इससे भी बड़ा धमाका करेंगे।

यह भी पढ़ें- Parineeti Chopra ने क्यों ठुकराई Animal? ये थी 900 करोड़ी फिल्म छोड़ने की वजह

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो