Ratan Tata Passes Away: संजय दत्त, कमल हासन समेत कई दिग्गज स्टार्स ने जताया शोक
Ratan Tata Passes Away: देश के मशहूर उद्योगपति और टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने बुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। इस दुखद खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। बॉलीवुड स्टार्स भी इस महान हस्ती के निधन पर सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बताया जाता है कि रतन टाटा की हालत पिछले कुछ वक्त से ठीक नहीं चल रही थी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने बीती रात बुधवार को दम तोड़ दिया।
रतन टाटा के निधन पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, अजय देवगन से लेकर सिमी ग्रेवाल और अथिया शेट्टी समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने दुख जताया है। आइए जानते हैं कि इस दुखद मौके पर किस स्टार ने क्या कहा है?
सलमान खान ने दी श्रद्धांजलि
उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'श्री रतन टाटा के निधन से गहरा दुख हुआ।'
Deeply saddened by the passing of Mr. Ratan Tata.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 9, 2024
उनके अलावा अजय देवगन ने काफी इमोशनल कर देने वाला ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'दुनिया एक दूरदर्शी के निधन पर शोक मना रही है। रतन टाटा की विरासत हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। भारत और उससे आगे के लिए उनका योगदान अतुलनीय है। हम गहराई से आभारी हैं। आपकी आत्मा को शांति मिले, सर।'
The world mourns the loss of a visionary. Ratan Tata's legacy will forever inspire generations. His contributions to India and beyond are immeasurable. We are deeply grateful. Rest in peace, Sir. 🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 9, 2024
बोनी कपूर ने किया ट्वीट
बोनी कपूर ने इस प्रतिष्ठित व्यक्ति के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, 'एक महान बिजनेस आइकन, एक विचारशील नेता, एक दूरदर्शी, एक वैश्विक प्रेरणा, एक परोपकारी और स्टार्टअप के लिए एक उत्साही निवेशक, श्री रतन टाटा ने भारतीयों की पीढ़ियों को प्रेरित किया है। देश उनकी देशभक्ति को सलाम करता है। समर्पण और उत्कृष्टता।' #RIPRatanTata #RatanTata @RNTata2000
A legendary business icon, a thoughtful leader, a visionary, a global inspiration, a belovolent philanthropist and an avid investor for startups, Shri Ratan Tata has inspired generations of Indians.
The country salutes his patriotism, dedication and excellence. #RIPRatanTata… pic.twitter.com/4RtKsP7YYA
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) October 9, 2024
संजय दत्त ने लिखा, 'भारत ने आज हकीकत में एक सच्चा दूरदर्शी खो दिया है। वह अखंडता और करुणा के प्रतीक थे, जिनका योगदान व्यवसाय से परे था, जिसने अनगिनत जिंदगियों को प्रभावित किया। उनकी आत्मा को शांति मिले।'
India has lost a true visionary today. He was a beacon of integrity and compassion whose contributions went beyond business, impacting countless lives. May his soul find peace. 🙏🏼✨ pic.twitter.com/myVODb9MtI
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) October 9, 2024
रितेश देशमुख ने लिखा, 'आसा मानुस पुन्हा होने नहीं। यह जानकर बहुत दुख हुआ कि श्री #रतन टाटा जी अब नहीं रहे। परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना। रेस्ट इन ग्लोरी सर।'
असा माणूस पुन्हा होणे नाही. Deeply saddened to know that Shri #RatanTata ji is no more. Condolences to the family and loved ones. Rest In Glory Sir. 🙏🏽 pic.twitter.com/ldThYxUwJz
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 9, 2024
इन स्टार्स के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। यहां देखें सेलेब्स के ट्वीट...
They say you have gone ..
It's too hard to bear your loss..too hard.. Farewell my friend..#RatanTata pic.twitter.com/FTC4wzkFoV— Simi_Garewal (@Simi_Garewal) October 9, 2024
Dear Sir….. you were a giant amongst men…..a shining beacon of light has gone out today.……. #RestinPeace #RatanTata #RIP #OmShanti 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/9yGili12U3
— Lara Dutta Bhupathi (@LaraDutta) October 9, 2024
The Icon of leadership, philanthropy, and ethics!! His legacy will continue to inspire generations. India has lost a giant today. #RIPRatanTata #RatanTata pic.twitter.com/c6qaZ75ykh
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) October 9, 2024
Ratan Tata Ji was a personal hero of mine, someone I’ve tried to emulate throughout my life. A national treasure whose contributions in nation-building shall forever be etched in the story of modern India.
His true richness lay not in material wealth but in his ethics,… pic.twitter.com/wv4rbkH2i1
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) October 9, 2024
A titan of industry, a heart of gold! Ratan Tata Ji's selfless philanthropy and visionary leadership have transformed countless lives. India owes him a debt of gratitude. May he rest in peace.
— Jr NTR (@tarak9999) October 10, 2024
गौरतलब है कि रतन टाटा ने कॉरपोरेट जगत में अपनी शानदार उपलब्धियों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया था। उन्होंने 2000 के दशक में शुरुआत की और साल 2004 में बॉलीवुड फिल्म 'ऐतबार' को को-प्रोड्यूस किया था। ये रोमांटिक-साइकोलॉजिकल फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु ने मुख्य किरदार निभाया था। वहीं फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था।