Laapataa Ladies में Ravi Kishan नहीं होते पुलिस वाले, तो कौन होता? एक्टर ने खुद किया रिवील
Laapataa Ladies, Ravi Kishan: सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें हिंदी सिनेमा के बारे में स्टार्स बात करते नजर आ जाते हैं। इस साल आमिर खान की फिल्म 'लापता लेडीज' रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भले ही थिएटर में ज्यादा भाव नहीं मिला, लेकिन फिल्म ने ओटीटी पर कमाल किया और जमकर प्यार बटोरा। फिल्म की लोगों ने खूब तारीफ की और ये दर्शकों को पसंद भी आई। हालांकि इस फिल्म में रवि किशन ने पुलिस वाले (मनोहर) का किरदार निभाया है, लेकिन ये रोल पहले किसी और के पास था। आइए जानते हैं किसके?
फिल्म 'लापता लेडीज' पर की बात
दरअसल, कुछ ही दिन पहले पॉपलुर एक्टर रवि किशन को शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में देखा गया था। इस दौरान रवि ने कई चीजों पर बात की। साथ ही उन्होंने फिल्म 'लापता लेडीज' पर भी बात की। इस दौरान उन्होंने बात करते हुए कहा कि आमिर खान ने फिल्म 'लापता लेडीज' प्रोड्यूज की। उन्होंने ही पुलिस की वर्दी भी बनाई थी।
आमिर खान ने की तारीफ- रवि
रवि ने आगे कहा कि किरण राव जी ने मना कर दिया था कि नहीं, हमको फिल्म में रवि किशन चाहिए और आमिर खान ने इस बात को माना क्योंकि उनका दिल बहुत बड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों ने साथ में भोपाल में फिल्म देखी। रवि ने आगे बताया कि उन्होंने कहा कि मैं आपके जैसा नहीं कर सकता और आपने बहुत कमाल का काम किया है।
'लापता लेडीज' में रवि किशन का रोल?
रवि किशन ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा कि इसलिए ही वो आमिर खान हैं और इसलिए ही उनका बड़ा दिल है। उन्होंने कहा कि बड़ा कलेजा चाहिए किसी एक्टर की तारीफ करना और अपने पैसे लगाने का और उसको लेने का क्योंकि ये किरदार उनका फेवरेट था। गौरतलब है कि फिल्म 'लापता लेडीज' में रवि किशन ने पुलिस वाले का रोल निभाया था, जो लोगों को खूब पसंद आया था।
लोगों को खूब पसंद आया रवि का किरदार
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब रवि किशन ने कोई किरदार निभाया है और वो लोगों के दिल में ना उतरा हो। जी हां, अक्सर ही लोग रवि किशन के रोल के कायल हो जाते हैं और उनका रोल लोगों को खूब पसंद भी आता है। ऐसा ही इस फिल्म में भी हुआ और लोगों ने उनकी खूब तारीफ की थी। रवि का ये वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर भी रिएक्ट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- इस फिल्म के हीरो-विलेन ने किया कंफ्यूज? 4 करोड़ था बजट कमा डाले इतने करोड़?