होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

'Real Housewives' एक्टर Matt Byars ने की सुसाइड, 3 OTT प्लेटफॉर्म पर वायरल है वेब सीरीज

Real Housewives Actor Matt Byars Passed Away: ओटीटी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स ऑफ पोटोमैक' के एक्टर मैथ्यू 'मैट बायर्स' का निधन हो गया है। उनके निधन की वजह कथित तौर पर आत्महत्या बताई गई है।
12:59 PM Nov 23, 2024 IST | Jyoti Singh
Matt Byars Passed Away.
Advertisement

Real Housewives Actor Matt Byars Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। ओटीटी की फेमस वेब सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स ऑफ पोटोमैक' के एक्टर मैथ्यू 'मैट बायर्स' का निधन हो गया है। यूएस सन के अनुसार, मैरीलैंड के चीफ ऑफिस ऑफ मेडिकल एग्जामिनर के मुताबिक मैट ने 37 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली है। इस खबर के आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कम उम्र में ऐसा कदम उठाने के कारण हर कोई स्तब्ध है। वहीं एक्टर के को-स्टार्स उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि मैट बायर्स के खास दोस्त मेलिसा गोर्गा और करेन ह्यूगर उनके निधन से सदमे में हैं।

Advertisement

मौत की वजह का हुआ खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर मैट बायर्स की मौत बीते 21 नवंबर, 2024 को हुई थी। मैरीलैंड के मुख्य चिकित्सा परीक्षक कार्यालय के अनुसार, एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें उनकी मौत की वजह कई कुंद बल की चोटों के कारण बताई गई है। बता दें कि यह सुसाइड का एक तरीका है।

यह भी पढ़ें: Neha Bhasin की बीमारी से बुरी हुई हालत, 10 किलो बढ़ा वजन, बोली- मुझे शक्ल से घिन…

Advertisement

दोस्त की मौत से लगा सदमा

मैट बायर्स के निधन से उनकी खास दोस्त मेलिसा गोर्गा ने शोक व्यक्त करते हुए बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'तुमने मुझे क्यों नहीं बताया मैट? मेरा दिल टूट गया है। तुम्हारा व्यक्तित्व संक्रामक था। तुम्हारे जोक्स हमेशा तुम्हारे पास रहते थे। तुम्हें स्टैंड-अप करना चाहिए था। मैं जानती हूं कि यह तुम्हारा सपना था। मेरा दिल दुख रहा है मैट क्योंकि तुमने मुझे नहीं बताया।'

पोस्ट में मेलिसा गोर्गा ने आगे लिखा है, 'मैं जानती हूं कि जिंदगी काफी कठिन थी, मुझे पता है। मेरे लिए ऑन डिस्प्ले का का पहला प्रदर्शन लाने के लिए शुक्रिया। तुम और मैं हम वफादार हैं। काश मैं तुम्हें बचा पाती।'

इन स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

उधर, मैट बायर्स की मौत पर अन्य स्टार्स भी अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। आरएचओपी स्टार ने कहा,'वह परिवार की तरह थे।' उनके अलावा रियल हाउसवाइव्स ऑफ पोटोमैक स्टार चारिस जैक्सन-जॉर्डन ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह मैट के साथ टेरेस पर खड़े हैं। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि मैट बायर्स ने कथित तौर पर आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

कहां मौजूद है वेब सीरीज

गौरतलब है कि मैट बायर्स ओटीटी की फेमस वेब सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स ऑफ पोटोमैक' में नजर आए थे। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। इस वेब सीरीज को साल 2016 में रिलीज किया गया था, जिसके अब तक 9 सीजन आ चुके हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
CELEBRITY DEATH
Advertisement
Advertisement