होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

मंगेतर ने दिया धोखा तो Miss India ने लगाया मौत को गले, फ्लैट में फंदे से लटकी मिली थी लाश

Miss India who ended her life after fiance ditched her: एक ऐसी मॉडल जिसने बेहद कम समय में ही अपनी खास पहचान बना ली थी। मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतकर रातों-रात पहचान पाने वालीं मॉडल ने आखिर क्यों सुसाइड कर लिया, चलिए आपको बताते हैं।
07:26 PM Oct 09, 2024 IST | Himanshu Soni
Miss India who ended her life after fiance ditched her
Advertisement

Miss India who ended her life after fiance ditched her: ग्लैमर की दुनिया देखने में जितनी चंकाचौंध से भरी लगती है, असल में उसके पीछे की कहानी कुछ और ही होती है। पूर्व मिस इंडिया जिनकी खूबसूरती ने उन्हें एक या दो नहीं बल्कि ना जाने कितने ही ब्यूटी पेजेंट्स जितवाए। सुभाई घई की फिल्म 'ताल' में मॉडस का एक कैमियो भी देखने को मिला। कामयाबी के रास्ते पर आगे बढ़ ही रही थीं कि तभी उनकी पर्सनल लाइफ में भूचाल आ गया और मॉडल ने अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला किया। वो मॉडल थीं नफीसा जोसेफ।

Advertisement

मॉडल ने लगाया मौत को गले

भारत की जानी-मानी मॉडल और टीवी होस्ट नफीसा जोसेफ, जिन्होंने साल 1997 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज पहनकर हर दिल में अपनी जगह बना ली। नफीसा की खूबसूरत मुस्कान और आत्मविश्वास देखने ही बनता था। मॉडल की मुस्कान के पीछे कई मुश्किलें छिपी हुई थी, जिनका खुलासा तब हुआ जब नफीसा ने आत्महत्या कर ली।

मॉडल ने ऐसे की करियर की शुरुआत

नफीसा जोसेफ का जन्म 28 मार्च 1978 को दिल्ली में हुआ था लेकिन उनका पालन-पोषण बेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ। उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत महज 12 साल की उम्र में एक विज्ञापन से की थी, जिसमें उन्हें बड़े फैशन स्पेशलिस्ट प्रसाद बिदापा ने तैयार किया था। उनका पहला खिताब साल 1997 में आई जब उन्होंने फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता और इसी साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सेमीफाइनलिस्ट भी बनीं।

Advertisement

नफीसा की सफलता सिर्फ सुंदरता तक सीमित नहीं रही। उन्होंने टीवी पर भी एक सफल करियर बनाया। साल 1999 में एमटीवी इंडिया के 'वीजे हंट' में फाइनलिस्ट बनीं और इसके बाद एमटीवी के 'हाउस फुल' शो को होस्ट किया, जो लगभग पांच सालों तक चला। इसके अलावा उन्होंने 'स्टार वर्ल्ड' के लोकप्रिय शो 'स्टाइल' को भी होस्ट किया और एक टीवी सीरीज में भी काम किया। नफीसा अपने काम के जरिए लगातार नई ऊंचाइयां छू रही थीं।

व्यक्तिगत जीवन में नफीसा का संघर्ष

नफीसा अपने निजी जीवन में भी उतनी ही साहसी थीं, जितनी वो अपने पेशेवर जीवन में दिखती थीं। उन्होंने अपने मंगेतर के साथ मिलकर '2's कंपनी' नाम की एक प्रोग्रामिंग यूनिट की शुरुआत की और एक पत्रिका 'गर्ल्ज' का संपादन भी किया। साथ ही उन्होंने पशु कल्याण के लिए भी आवाज उठाई और 'PETA' जैसी संस्थाओं के साथ काम किया। बेंगलुरु में वो 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के लिए जानवरों के प्रति जागरूकता फैलाने वाले लेख भी लिखा करती थीं।

हालांकि, उनके व्यक्तिगत जीवन में भी संघर्षों का दौर था। नफीसा की शादी एक बिजनेसमैन गौतम खंडूजा से होने वाली थी। लेकिन जब उन्हें पता चला कि गौतम अभी भी कानूनी तौर से विवाहित हैं, तो उनका दिल टूट गया। खबरों के मुताबिक, गौतम ने नफीसा को ब्लैकमेल करने की भी धमकी दी थी, जिससे वो मानसिक रूप से बेहद परेशान थीं। इसी टूटे हुए विश्वास और तनाव ने उनके जीवन को मुश्किल बना दिया।

नफीसा ने की आत्महत्या

29 जुलाई 2004 का दिन नफीसा जोसेफ के जीवन का आखिरी दिन साबित हुआ, जब उन्होंने मुंबई के वर्सोवा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद, उनके माता-पिता ने गौतम खंडूजा पर उनकी बेटी को इस दुखद स्थिति तक पहुंचाने का आरोप लगाया। हालांकि गौतम ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया और अदालत में ये मामला काफी समय तक चला।

नफीसा की आत्महत्या ने समाज में गहरे सवाल उठाए कि किस हद तक मानसिक तनाव और व्यक्तिगत संघर्ष इंसान को तोड़ सकते हैं। उनकी आत्महत्या के पीछे छिपे कारण चाहे जो भी रहे हों, इस घटना ने ये साफ किया कि बाहरी तौर पर खुश दिखने वाले लोगों के अंदर भी अनकहे दर्द और संघर्ष छिपे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Ranbir-Alia की Raha के नक्शे कदम पर Deepika-Ranveer की बेटी, इस मामले में हैं सिमिलर

Open in App
Advertisement
Advertisement
Advertisement