whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Simran Singh का आखिरी पोस्ट क्या? RJ के पोस्ट पर कमेंट्स की आई बाढ़

RJ Simran Singh Last Post: पॉपुलर RJ और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सिमरन सिंह के निधन की खबर से हर कोई परेशान हो गया है। अचानक आई इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इस बीच अब उनके आखिरी पोस्ट पर भी चर्चा हो रही है।
07:39 PM Dec 26, 2024 IST | Nancy Tomar
simran singh का आखिरी पोस्ट क्या  rj के पोस्ट पर कमेंट्स की आई बाढ़
RJ Simran Singh

RJ Simran Singh Last Post: पॉपुलर RJ और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सिमरन सिंह अब इस दुनिया में नहीं रही। कुछ ही देर पहले सिमरन सिंह की मौत की खबर आई, जिसने हर किसी को परेशान कर दिया। सिमरन की अचानक आई मौत की खबर सुनकर उनके चाहने वाले और फैंस परेशान हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर सिमरन का आखिरी पोस्ट भी चर्चा में आ गया है। आखिर क्या है सिमरन का आखिरी पोस्ट?

Advertisement

सिमरन सिंह का आखिरी पोस्ट क्या?

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सिमरन सिंह के आखिरी पोस्ट की बात करें तो वो इंस्टाग्राम पर खुद से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती थीं। सिमरन ने आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को शेयर किया था। इस पोस्ट में आरजे ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बेहद खुश नजर आ रही हैं। इसके अलावा वीडियो में देखा जा सकता है कि सिमरन के पीछे बैकग्राउंड में समंदर भी नजर आ रहा है। वीडियो में सिमरन खुश होकर डांस कर रही हैं। वहीं, अब सिमरन का ये पोस्ट इंटरनेट पर चर्चा में आ गया है और यूजर्स भी इस पर कमेंट्स कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RJ SIMRAN (@rjsimransingh)

Advertisement

यूजर्स ने क्या कहा?

एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि सिमरन को क्या हुआ? दूसरे यूजर ने कहा कि आखिर क्या कारण है। तीसरे यूजर ने कहा कि क्या हुआ है, कोई बताएगा? एक और यूजर ने लिखा कि क्या हुआ? एक अन्य ने कहा कि क्या किसी को पता है कि सिमरन को क्या हुआ? इस तरह के कमेंट्स यूजर इस पोस्ट पर कर रहे हैं।

Advertisement

सिमरन के साथ रहता था युवक

बता दें कि सिमरन सिंह गुरुग्राम सैक्टर 47 में एक किराए के फ्लैट में रहती थी। सिमरन के साथ इस फ्लैट में एक युवक भी रहता था और उसी ने पुलिस को सिमरन की मौत की खबर भी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अब देखने वाली बात होगी कि इस केस में क्या नया अपडेट सामने आता है। हालांकि सिमरन के परिवार ने सुसाइड से इंकार किया है। वहीं, अब सवाल ये है कि आखिर सिमरन की जान गई तो कैसे गई? पुलिस अपनी जांच कर रही है और वक्त के साथ ही इसका खुलासा भी होगा।

यह भी पढ़ें- मशहूर इंफ्लूएंसर Simran Singh कौन? जिनकी 25 साल की उम्र में गई जान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो