whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Khatron Ke Khiladi 14: केपटाउन की जगह रोमानिया में क्यों शूट हुआ शो? रोहित शेट्टी का खुलासा

Rohit Shetty Exclusive Interview: रोहित शेट्टी अपने रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के एक और सीजन के साथ तैयार हैं। 'खतरों के खिलाड़ी 14' में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं। सीजन की शुरुआत 27 जुलाई से होने वाली है। इस शो में खिलाड़ी अपने खतरों का सामना करते हैं। इसके नए सीजन को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने हमसे खास बातचीत की, देखिए उन्होंने क्या कहा।
03:28 PM Jul 26, 2024 IST | Himanshu Soni
khatron ke khiladi 14  केपटाउन की जगह रोमानिया में क्यों शूट हुआ शो  रोहित शेट्टी का खुलासा
Rohit Shetty Exclusive Interview

Rohit Shetty Exclusive Interview: स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' इंडियन टेलीविजन का एक ऐसा शो है जिसमें रोमांच भी है और दिलचस्प बातें भी हैं, ये शो अमेरिकी शो 'फियर फैक्टर' से प्रेरित है। सबसे पहले भारत में इसे सोनी टीवी पर 'फियर फैक्टर' के नाम से लॉन्च किया गया था, जो कि बाद में कलर्स टीवी ने खरीद लिया था। पिछले 10 सालों से इस शो को बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। कहा जाता है जिस तरह से 'बिग बॉस' का नाम आते ही सलमान खान याद आते हैं ठीक उसी तरह से 'खतरों के खिलाड़ी' का जिक्र होते ही सबसे पहले रोहित शेट्टी का नाम ही दिमाग में ही आता है। रोहित शेट्टी ने हमसे बातचीत करते हुए इस शो को लेकर बात की है, क्यों इस बार ये सीजन केपटाउन की जगह रोमानिया में शूट किया गया, रोहित ने इंटरव्यू में बताया। चलिए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं रोहित शेट्टी ने नए सीजन को लेकर क्या कुछ कहा।

Advertisement

रोमानिया में क्यों शूट हुआ सीजन?

रोहित शेट्टी से जब सवाल किया गया कि इस बार केपटाउन की जगह रोमानिया में क्यों हुआ, तो इस पर उन्होंने कहा कि हम केपटाउन में एक सीजन करने के बाद अगले सीजन किसी और देश में ही जाते हैं। हमनें स्पेन में सीजन किया, फिर अर्जेंटीना में भी शूट किया गया लेकिन फिर कोविड आ गया और इसके बाद हमें केपटाउन ही शूट करने के लिए मिल पाया, तो अगले तीन साल केपटाउन में ही हमें शूट करना पड़ा। लेकिन इस बार जैसे ही हमें मौका मिला किसी और देश में जाकर शूट करने का तो हमने तुरंत रोमानिया को फाइनल कर दिया।

Advertisement

10 साल शो से जुड़े रहने पर बोले रोहित

रोहित ने शो से पिछले 10 सालों से जुड़े रहने को लेकर कहा कि 'ये बहुत खूबसूरत जर्नी थी। ऑडियंस का इतना प्यार मिला मुझे और शो को, अगर जनता पसंद ना करें शो को तो कोई फायदा नहीं है क्योंकि वहीं हमारे मां-बाप हैं। ऑडियंस की वजह से ही कोई भी शो चलता है।' इसके अलावा रोहित ने अपनी सिंघम की फ्रेंचाइजी को लेकर भी बात की।

Advertisement

'खतरों के खिलाड़ी 14' के कंटेस्टेंट्स

इस बार खतरों के सीजन में कई कंटेस्टेंट्स अपने डर का सामना करने हुए दिखेंगे। इस बार शो में बिग बॉस फेम आसिम रियाज, निमृत कौर, अभिषेक कुमार, शालीन भनोट, कृष्णा श्रॉफ, शिल्पा शिंदे, सुमोना चक्रवर्ती, गश्मीर महाजनी, करण वीर मेहरा जैसे फेमस टीवी स्टार्स दिखने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT3: फिनाले से पहले विनर कैंडिडेट की गेम एक्स्पोज़, टॉप 5 से हुआ आउट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो