whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

पिता छोड़कर चले गए; कभी रेलवे ट्रैक पर सोए, दर्द बयां कर रो पड़े साई केतन राव

Bigg Boss OTT 3 Sai Ketan Rao: शो की शुरुआत के साथ ही कंटेस्टेंट्स अपनी लाइफ से जुड़े किस्सों को बयां कर काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं। हाल ही में सना मकबूल अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताते हुए काफी इमोशनल हो गई थीं। अब लेटेस्ट प्रोमो में साई केतन राव अपने संघर्ष की कहानी बयां कर रहे हैं। साई केतन अपने लाइफ से जुड़े एक बड़े सच को बताते हुए रोने लगे। चलिए जानते हैं क्या है वो किस्सा जिसे सुनाते हुए साई केतन के आंसू छलक पड़े।
10:07 PM Jun 28, 2024 IST | News24 हिंदी
पिता छोड़कर चले गए  कभी रेलवे ट्रैक पर सोए  दर्द बयां कर रो पड़े साई केतन राव
Sai Ketan Opens Up on Struggles in Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3 Sai Ketan Rao: इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 में आए दिन काफी मजेदार किस्से देखने को मिल रहे हैं। कभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से भिड़ जाते हैं तो कभी उनकी लाइफ से जुड़ीं दिलचस्प कहानियां दर्शकों को खूब एंटरटेन करती हैं। लेटेस्ट प्रोमो में साई केतन अपनी दर्द भरी कहानी को सभी को सामने सुनाते हुए नजर आ रहे हैं।

मेकर्स ने शेयर किया नया प्रोमो

बिग बॉस के मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें साई केतन राव अपनी संघर्ष भरी कहानी बताते हुए नजर आ रहे हैं। साई केतन कह रहे हैं कि मां-पापा की शादी बहुत जल्दी हो गई थी। जब मैं छठी क्लास में था तो मेरे पापा हमें छोड़कर चले गए। मुझे और मेरी बहन को मेरी मम्मी ने अकेले संभाला है। कितने लोग उन्हें ताने मारते थे। इसलिए मैं सबकुछ झेलकर आया हूं।

रेलवे प्लेटफॉर्म पर भी सोए थे साई केतन

आगे बात करते-करते साई केतन इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा- मैं सबकुछ ओवरकम करके आया हूं। कई बार तो हम रेलवे प्लेटफॉर्म पर भी सोए थे। इसके बाद साई केतन जोर-जोर से रोने लगते हैं और उन्हें चंद्रिका दीक्षित और दीपक चौरसिया हिम्मत देते हुए नजर आते हैं। वड़ा पाव गर्ल कहती हैं कि हिम्मत नहीं हारनी है, तो वहीं दीपक कहते हैं कि आज तुम देश के सबसे बड़े रिएलिटी शो में हो।

साई केतन बने 'बाहरवाला' सदस्य

आपको बता दें हाल फिलहाल में साई केतन राव को बिग बॉस ने बाहरवाला सदस्य बनाया है। इससे पहले सना सुल्तान को बाहर की जानकारी दी जा रही थी लेकिन अब साई केतन को बताया गया कि बाहर लवकेश कटारिया को जोकर 2.0 कहा जा रहा है। इस बात को अपने फोन पर देखकर साई केतन जोर-जोर से हंसते हुए नजर आते हैं।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो