'मंदिर में माफी या...', Salman Khan को बिश्नोई गैंग के नाम पर फिर मिली धमकी
Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान बीते कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही सलमान खान सुर्खियों में हैं और फैंस को भाईजान की चिंता भी सता रही है। बाबा सिद्दीकी, सलमान खान के बेहद करीब थे और बाबा के मर्डर की जिम्मेदारी कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए सलमान खान की सुरक्षा में इजाफा किया गया। इस बीच अब फिर से सलमान खान को धमकी मिली है।
सलमान खान को फिर धमकी
जानकारी है कि हाल ही में फिर से बीती रात मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल मिला है। इस कॉल में 5 करोड़ की मांग या मंदिर में माफी की बात कही गई है। धमकी देने वाले ने 5 करोड़ रुपये की मांग के साथ सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने के लिए कहा है। अब इस मामले में वर्ली पुलिस जांच कर रही है। इसके पहले भी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल को सलमान के लिए धमकी भरा मैसेज आया था, जिसमें 2 करोड़ रुपये मांग की गई थी। वहीं, अब फिर से बिश्नोई गैंग के नाम पर सलमान को धमकी की बात सामने आने से एक्टर के फैंस चिंता में आ गए हैं।
View this post on Instagram
काले हिरण की हत्या से जुड़ा है मामला
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है। मामला काले हिरण की हत्या से जुड़ा हुआ है, जिसमें बिश्नोई गैंग का कहना है कि सलमान काले हिरण की हत्या के लिए उनके समाज से माफी मांग लें, नहीं तो वो उन्हें जान से मार देंगे। साथ ही इस मामले में सलमान खान और उनके परिवार का कहना है कि उन्होंने किसी भी हिरण का नहीं मारा है, तो वो क्यों माफी मांगें। ये मामाल कई सालों से ऐसे ही चलते आ रहा है।
सलमान खान के घर पर फायरिंग
इतना ही नहीं बल्कि इस साल के शुरु में ही सलमान खान के घर पर फायरिंग भी हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी भी कथित तौर पर बिश्नोई गैंग ने ही ली थी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने बेहद सख्ती से जांच की और कई लोगों को अरेस्ट भी किया। इस घटना के बाद से सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई और बाबा की हत्या के बाद ये मामला फिर से गरमा गया और फिर से भाईजान की सुरक्षा बढ़ाई गई।
यह भी पढ़ें- Anushka Sharma के पति कितनी संपत्ति के मालिक? Virat Kohli की कमाई के सोर्स क्या?