5 सीन जिससे Bigg Boss 18 बना एडल्ट शो, TRP पर भी साफ नजर आया असर
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। ये कई सालों बाद हो रहा है कि ये शो वाकई 3 महीने में खत्म हो रहा है और इसका कारण शो की कम TRP बताया जा रहा है। इस शो में कई ऐसे वाक्य हुए हैं जिसके कारण लोग खुद को इस शो से दूर करने पर मजबूर हो गए। सबसे बड़ा कारण है इस शो का रियलिटी शो से एडल्ट शो बनना। इस सीजन में 5 ऐसे किस्से हुए हैं, जिसके बाद पेरेंट्स भी अपने बच्चों को सलमान खान के शो से दूर करने पर मजबूर हो गए।
बाथरूम कांड
बिग बॉस के घर में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और चुम दरांग (Chum Darang) का रोमांस जोरों-शोरों से चल रहा है। कई बार इन दोनों को बाथरूम में ऐसी हरकतें करते हुए पकड़ा गया है, जिसके बाद ऑडियंस के भी मुंह खुले रह गए। एक दिन दोनों बाथरूम में बंद होकर रोमांस करते हुए दिखाई दिए थे और इस बारे में रजत दलाल (Rajat Dalal) की मां ने भी फैमिली वीक पर ताना मारा था।
एक-दूसरे को काटना
हाल ही में एक क्लिप खूब वायरल हुई थी जिसमें करण-चुम को जोर से हाथ पर काटते हुए नजर आए थे। अब रियलिटी शो पर करण की ये हरकत देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सवाल उठाए थे कि क्या वाकई ये एक फैमिली शो है? ऐसा लग रहा है जैसे करण और चुम खुद पर कंट्रोल नहीं रख पा रहे हैं।
पूल में मस्ती
अक्सर जब भी लड़के पूल में उतरते हैं तो कशिश कपूर (Kashish Kapoor) और शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) उन्हें जिस तरह से देखती हैं और बातें करती हैं वो भी आपत्तिजनक लगता है। इसके अलावा अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) जिस तरह से कशिश को पूल में उठाते हुए नजर आए थे उसे देखकर भी सलमान का शो एडल्ट शो ही लग रहा था।
करण-चुम का टची मोमेंट
करण वीर मेहरा और चुम दरांग का एक क्लिप खूब सनसनी मचा चुका है। जब ये दोनों अपने ग्रुप के साथ बैठकर बाते कर रहे थे तो इनसे कुछ ऐसा हो गया था जो न तो कैमरा से और न ही घरवालों से छिप पाया था। दरअसल, करण और चुम एक ही सोफे पर थे और लेटे हुए थे। ब्लैंकेट के नीचे चुम का पैर करण को ऐसे लगा कि उनके एक्सप्रेशन ही बदल गए और सबको समझ आ गया कि इनके बीच चल क्या रहा है।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena की एक हरकत से फूट-फूटकर रो पड़ीं 2 लड़कियां, पूरा घर हुआ लाडले के खिलाफ
कंबल के अंदर रोमांस
लाइट्स ऑफ होने के बाद कंबल के अंदर कंटेस्टेंट्स कुछ ऐसी हरकतें कर रहे हैं, जिसके कारण कुछ लोग ये शो देखने से बच रहे हैं। करण और चुम बेड शेयर कर रहे हैं और दोनों ही हमेशा रोमांटिक मूड में नजर आते हैं। रात में कंबल के अंदर इन दोनों के कई सीन वायरल हो रहे हैं।