Salman Khan के जीजा ने खरीदी ड्रीम कार, पहले से गैराज में खड़ी हैं एक से एक लग्जरी गाड़ियां
Aayush Sharma New Car: सलमान खान (Salman Khan) के जीजा आयुष शर्मा ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी खुशी बांटी है। एक्टर आयुष शर्मा ने अब अपनी ड्रीम लग्जरी कार खरीद ली है। इस गाड़ी की तस्वीरें और वीडियो भी आयुष शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट की हैं, जो बताता है कि कार को खरीदकर वो कितने खुश और एक्साइटेड हैं। अब सलमान खान के जीजा ने कोई कार ली है, तो वो छोटी-मोटी गाड़ी तो नहीं होगी! ऊपर से अगर वो इसे अपने सपनों की गाड़ी बता रहे हैं तो सोच ही लीजिए कि ये कितनी खास होगी।
आयुष शर्मा ने खरीदी महंगी गाड़ी
आपको बता दें, आयुष शर्मा ने चमचमाती काले रंग की Maserati Grecale कार खरीदी है। इसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी। आयुष ने आज जिस गाड़ी का पोस्ट शेयर किया है वो करीब 1 करोड़ 70 लाख की है। इस गाड़ी के साथ आयुष शर्मा जमकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस शानदार कार की फोटो देखकर फैंस की भी आंखें खुली रह गई हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सपनों से लेकर ड्राइववे तक।'
आयुष शर्मा का आलीशान कार कलेक्शन
आपको बता दें, आयुष शर्मा Maserati Grecale से पहले भी अपने कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियां जोड़ चुके हैं। उनके कार कलेक्शन की बात करें तो आयुष के पास 2 करोड़ 75 लाख की Mercedes EQS Maybach, 2 करोड़ 20 लाख की Range Rover Vogue, 1 करोड़ 10 लाख की Range Rover Sport, 1 करोड़ 30 लाख की Land Rover Defender, करीब 70 लाख की Jeep Rubicon से लेकर 55 लाख की Mini Cooper S और 85 लाख की Kia Carnival Limousine भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra का ‘दोगलापन’, Rajat Dalal को जो दी नसीहत उस पर खुद ही नहीं टिके
फैंस ने दी नई गाड़ी की बधाई
वहीं, अब उनकी इस कार कलेक्शन में एक खास एडिशन हुआ है। एक्टर को अब इसके लिए उनके फैंस और करीबी बधाई भी दे रहे हैं। कुछ ही देर पहले किया गया ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है। चंद फिल्में करके आयुष शर्मा ने ना सिर्फ तगड़ी फैन फॉलोइंग, बल्कि मोटा पैसा भी कमा लिया है। उनकी एक्टिंग स्किल्स को काफी पसंद किया जाता है। यही कारण है कि उनका फिल्मी करियर उनके कार कलेक्शन की तरह बढ़ता जा रहा है।