इसलिए नहीं आए सलमान खान! Malaika Arora के पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए दंबग खान
Malaika Arora Father Funeral: मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का बुधवार को निधन हो गया। इस दुखद घड़ी में खान परिवार के सदस्यों ने मलाइका को ढाढ़स बांधा। मलाइका के लिए यहां खान परिवार से हर कोई नजर आया चाहे वो एक्स हसबैंड अरबाज खान हों या फिर उनके माता-पिता। हालांकि सलमान खान मलाइका के पिता के अंतिम दर्शन करने नहीं पहुंचे, जिसके बाद अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि आखिर सलमान खान क्यों मलाइका के घर नहीं पहुंचे। चलिए आपको कारण बताते हैं क्यों बॉलीवुड के दबंग अपनी एक्स भाभी के मुश्किल वक्त में उनको हिम्मत देने नहीं पहुंचे।
'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैं सलमान
हाल की रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जाए, तो सलमान खान अपने आगामी प्रोजेक्ट 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है, जिससे पता चला है कि फिलहाल फिल्म की शूटिंग का सेकंड शेड्यूल शूट किया जा रहा है। रश्मिका ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें लिखा था पहला दिन। इसके अलावा सेट पर उनका बाकी क्रू मेंबर्स ने फूलों के साथ स्वागत भी किया था।
View this post on Instagram
खबरों की मानें तो फिलहाल साजिद नाडियाडवाला फिल्म के दो गानों को शूट करने के लिए यूरोप में लोकेशन ढूंढ रहे हैं, जहां सलमान खान और उनकी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को रोमांटिक गाने शूट करने हैं। सलमान और रश्मिका 2024 के आखिर तक दोनों गानों को शूट करने के लिए यूरोप जाएंगे।