Salman Khan फायरिंग केस के बीच क्यों वायरल हो रहा Vivek Oberoi का वीडियो? नेटिजन्स कर रहे ट्रोल
Vivek Oberoi Throwback Video Viral: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर फायरिंग मामले में दोनों आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को किला कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 25 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस गोलीबारी की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है। इस पूरे मामले के बीच बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उसे सलमान खान के घर के बाहर हुए फायरिंग मामले से जोड़कर देख रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विवेक ओबेरॉय बिश्नोई समाज की जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में उन्होंने काले हिरण का शिकार किए जाने के मामले पर बात करते हुए सलमान खान पर तंज भी कसा है।
यह भी पढ़ें: Salman Khan के घर गोली चलाने वाले कौन? कब से कर रहे थे हमले की प्लानिंग, किससे रहा कनेक्शन, देखें अपडेट
विवेक ओबेरॉय का पुराना वीडियो वायरल
विवेक ओबेरॉय कह रहे हैं, 'इस दुनिया में सिर्फ एक ही कम्युनिटी है, बिश्नोई समुदाय, जिसमें अगर एक हिरण भी मर जाए तो उसके बच्चों को महिलाएं अपनी छाती से लगाकर बच्चों की तरह दूध पिलाती हैं। उसे अपने बच्चे की तरह ही खाना खिलाती हैं।' अब विवेक ओबेरॉय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसपर नेटिजन्स काफी कमेंट कर रहे हैं।
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सलमान खान से दुश्मनी का बदला निकाला जा रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और विवेक ओबेरॉय का दुश्मन एक ही है।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये लॉरेंस बिश्नोई को इतना सपोर्ट क्यों करते हैं?' बता दें कि विवेक ओबेरॉय के इस वीडियो को लोग सलमान खान से उनकी दुश्मनी से जोड़ रहे हैं।
लॉरेंस बिश्नोई कई बार दे चुका धमकी
गौरतलब है कि साल 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर आरोप लगा था कि उन्होंने काले हिरण का शिकार किया है। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इस मामले के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। गैंगस्टर ने एक्टर को एक ईमेल भेजते हुए कहा था कि सलमान खान उनके मंदिर में जाकर माफी मांगें। अगर बिश्नोई समाज ने उन्हें माफ कर दिया तो हम कुछ नहीं कहेंगे।