Zeeshan Siddique के साथ जामनगर पहुंचे Salman Khan, बर्थडे पर दिखा 'भाईजान' का स्वैग
Salman Khan Birthday: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का आज जन्मदिन है। अब भाईजान का बर्थडे है, तो कुछ ना कुछ तो खास होगा ही। सलमान खान के लिए ये साल विवादों से भरा रहा है और वो खूब चर्चा में भी रहे हैं। फिर चाहे बात उनके घर पर हुई फायरिंग की हो या फिर बाबा सिद्दीकी मर्डर केस। पूरे साल में कई बार सलमान खान सुर्खियों में रहे हैं।
स्वैग में नजर आए सलमान खान
हालांकि, फैंस को भी सलमान खान की चिंता रहती है, लेकिन भाईजान फिर भी अपने स्वैग में नजर आते हैं। आज शाम सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर जामनगर के लिए उड़ान भरने की तैयारी करते हुए एक साथ देखा गया था। वहीं, अब सलमान खान जामनगर जा चुके हैं। इसका वीडियो भी इंटरनेट पर सामने आया है।
इंटरनेट पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर सलमान खान के जामनगर पहुंचने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए इसेक कैप्शन में लिखा गया है कि भाईजान गुजरात के खास मेहमान हैं, उन्होंने अपने जन्मदिन के खास मौके पर गुजरात के जामनगर में धमाकेदार एंट्री की है। जैसे ही वीडियो इंटरनेट पर सामने आया, तो वायरल हो गया और यूजर्स ने भी इस पर जमकर रिएक्ट किया।
View this post on Instagram
सलमान खान को जन्मदिन की हार्दिक बधाई
एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि सलमान खान को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। दूसरे यूजर ने कहा कि हैप्पी बर्थडे भाईजान। तीसरे यूजर ने कहा कि जन्मदिन बहुत मुबारक। एक और यूजर ने कहा कि हैप्पी बर्थडे। एक अन्य ने कहा कि किंग ऑफ बॉलीवुड। एक और ने कहा कि सलमान पूरे स्वैग में हैं। इसके अलावा बहुत सारे लोगों ने दिल और फायर इमोजी भी शेयर किए हैं।
जीशान सिद्दीकी भी आए नजर
इतना ही नहीं बल्कि सलमान खान के अलावा जीशान सिद्दीकी भी हाई सिक्योरिटी के बीच नजर आए। सोशल मीडिया पर जीशान का भी एक वीडियो मौजूद है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जीशान, भारी सुरक्षा के बीच हैं। जीशान के वीडियो को instantbollywood ने शेयर किया है और वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है कि जीशान बाबा सिद्दीकी कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट पहुंचे।
View this post on Instagram
जामनगर में अपना बर्थडे सेलीब्रेट करने वाले हैं सलमान
सोशल मीडिया पर जीशान के वीडियो को भी लोगों ने खूब प्यार दिया है। वहीं, अगर रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान इस बार जामनगर में अपना बर्थडे सेलीब्रेट करने वाले हैं। सलमान जामनगर में अपने दोस्तों के साथ जश्न मनाएंगे। इतना ही नहीं बल्कि कुछ लोगों ने ये भी कहा कि सुरक्षा की वजह से इस बार सलमान खान ने जामनगर में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने का फैसला किया था।
यह भी पढ़ें- Allu Arjun से किसने की Amitabh Bachchan की तुलना? बिग बी ने यूं किया रिएक्ट