Salman Khan फायरिंग केस में पकड़े शूटर्स ने बदला बयान, बोले- एक्टर को मारना नहीं था मकसद
Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपने घर पर फायरिंग की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। जी हां, जबसे टाइगर के घर पर फायरिंग की घटना हुई है, तबसे उनके फैंस उनको लेकर खूब टेंशन में हैं। पुलिस भी मामले में तेजी से जांच कर रही है।
सलमान खान को मारना नहीं थी असली वजह
कुछ टाइम पहले खबर आई थी कि सलमान को मारने के मकसद से शूटर्स ने गैलेक्सी पर फायरिंग की थी। हालांकि अब इस घटना की वजह ने यूटर्न लिया है और जानकारी है कि गैलेक्सी पर फायरिंग करने की वजह सलमान खान को मारना नहीं थी। आइए आपको बताते हैं कि फिर किस मकसद से सलमान के घर पर गोलीबारी की गई?
View this post on Instagram
शूटर्स ने क्यों की फायरिंग?
दरअसल, हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स और मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार कहा जा रहा है कि सलमान खान को मारने के मकसद ने शूटर्स ने उनके घर पर फायरिंग नहीं की थी। जी हां, एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सिर्फ सलमान को डराने के लिए शूटर्स ने ये फायरिंग की थी, उन्हें मारने का कोई मकसद नहीं था। अधिकारी का कहना है कि शूटर्स ने पनवेल में सलमान के फार्महाउस की रेकी की और सिर्फ डराने के लिए उन्होंने इस फायरिंग को किया था।
View this post on Instagram
पुलिस अभी भी कर रही मामले की जांच
अधिकारी का कहना है कि अभी मामले की जांच जारी है और दोनों आरोपियों की फैमिली के बयान भी पुलिस ने दर्ज किए हैं। इतना ही नहीं बल्कि हरियाणा और अन्य राज्यों से करीब 7 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया भी गया है। इतना ही नहीं इस केस में पुलिस गवाह के तौर पर सलमान का बयान भी दर्ज करेगी।
View this post on Instagram
घटना से नाराज हैं भाईजान
इस फायरिंग के बाद जानकारी आई कि घटना से सलमान बेहद नाराज हैं और उन्होंने अपनी फैमिली को लेकर भी चिंता जाहिर की है। इतना ही नहीं बल्कि इस घटना के बाद सलमान ने दी गई सुरक्षा पर भी सवाल उठाए हैं कि इतनी सुरक्षा के बाद आखिर कैसे इस घटना को अंजाम दिया गया।
यह भी पढ़ें- मशहूर एक्टर की कार का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, मौत के बाद दर्ज हुई FIR