'ब्लैंक चेक लेकर बिश्नोई समाज के पास पहुंचे थे Salman Khan', Lawrence Bishnoi के भाई का बड़ा दावा
Lawrence Bishnoi Cousin on Salman Khan Blank Cheque: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के खिलाफ लग रहे आरोपों पर अपनी बात रखी। रमेश का कहना है कि अगर सलमान अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं और माफी मांगते हैं, तो बिश्नोई समाज माफ करने के बारे में
सलमान खान ने की पैसे की पेशकश
एनडीटीवी से बातचीत करते हुए रमेश ने ये भी साफ किया कि लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान से पैसे मांगने के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। उन्होंने याद दिलाया कि जब सलमान का नाम हिरण शिकार मामले में आया, तब उनके परिवार ने बिश्नोई समाज को एक खाली चेकबुक तक ऑफर की थी, लेकिन समाज ने पैसे लेने से इंकार कर दिया। बिश्नोई समाज जानवरों की रक्षा के लिए जाना जाता है और वो किसी भी कीमत पर अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करते।'
मीडिया अफवाहों का किया खंडन
रमेश ने मीडिया द्वारा फैलाए जा रहे अफवाहों का भी खंडन किया। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई मौजूदा वक्त में उच्च सुरक्षा वाली जेल में बंद हैं और उन पर 40 लाख रुपये की मांग करने का आरोप गलत है। रमेश ने सरकार से अनुरोध किया कि लॉरेंस को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाना चाहिए, जैसा कि दूसरे आतंकवादी संगठनों के सदस्यों के साथ किया जाता है।
लॉरेंस के बचपन के बारे में बोले रमेश
रमेश ने बताया कि लॉरेंस हमेशा से खेलकूद में रुचि रखते थे और अपने साथियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते थे। उन्होंने दावा किया कि लॉरेंस ने कभी नशा नहीं किया और हमेशा गरीबों की मदद के लिए तत्पर रहे हैं। बिश्नोई समाज का इतिहास करुणा और जीव-जंतुओं की रक्षा के लिए समर्पित रहा है और रमेश का कहना है कि लॉरेंस भी इन्हीं आदर्शों का पालन करते हैं।
यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor राम तो साउथ सुपरस्टार Yash बनेंगे रावण, एक्टर ने पहली बार किया कंफर्म