होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Salman Khan ने Shah Rukh Khan को बनाया बाजीगर, दबंग के एक फैसले से बदली किंग खान की किस्मत

Salman Khan Rejected Baazigar: क्या आप जानते हैं शाहरुख खान को 'बाजीगर' किसने बनाया? एक्टर को ये फिल्म सिर्फ सलमान खान की वजह से मिली थी। अगर सलमान खान एक फैसला न करते तो शायद आज लोग शाहरुख खान के नेगेटिव रोल से इम्प्रेस न होते। तो चलिए जानते हैं सलमान ने ऐसा क्या किया था।
08:11 PM Jun 12, 2024 IST | Ishika Jain
Salman Khan Rejected Baazigar
Advertisement

Salman Khan Rejected Baazigar: बॉलीवुड में हर साल पर्दे पर अपनी एक्टिंग की चमक बिखेरने का सपना लिए कई एस्पाइरिंग एक्टर्स अपना डेब्यू करते हैं। कई को सक्सेस चखने का मौका बहुत जल्दी ही मिल जाता है तो कई को बहुत कोशिशें करने के बाद भी कामयाबी नहीं मिल पाती। एक ऐसा ही एक्टर जिसने अपने करियर की शुरुआत तो टीवी से की लेकिन बॉलीवुड में नेगेटिव रोल से डेब्यू कर वो रातों- रात स्टार बन गया। आज उस एक्टर को रोमांस किंग, किंग खान, बादशाह खान जैसे कई नामों से जाना जाता है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हैं।

Advertisement

बाजीगर ने बदली शाहरुख की जिंदगी

आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि जिस फिल्म ने शाहरुख को कामयाबी की नई बुलंदियों तक पहुंचा दिया वो पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सलमान खान (Salman Khan) और बाकी कई बिग स्टार्स को ऑफर हुई थी। लेकिन वो कहते हैं कि डेस्टिनी आपको वहां तक पहुंचा ही देती है जहां आप पहुंचना चाहते हो। बस आपको अपना काम इमानदारी और मेहनत से करना होता है। वो फिल्म जिसने शाहरुख की रातों- रात जिंदगी बदल ली वो थी 'बाजीगर'।

काजोल और शिल्पा से पहले श्रीदेवी को ऑफर हुई थी फिल्म

साल 1993 में आई 'बाजीगर' एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी, जिसके निर्देशक अब्बास-मस्तान और निर्माता वीनस मूवीज है। इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक नेगेटिव रोल निभाया था। फिल्म में काजोल और शिल्पा शेट्टी ने भी ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया। पहले अब्बास मस्तान ने काजोल और शिल्पा की जगह फिल्म में डबल रोल की स्क्रिप्ट लिखी थी जो कि श्रीदेवी के मना करने के बाद फिर मनीषा कोइराला को ऑफर हुई। लेकिन उनके भी मना करने के बाद स्क्रिप्ट में बदलाव किया गया और फिल्म में दो रोल की जगह बनाई गई, जिसे काजोल और शिल्पा शेट्टी ने निभाया

Advertisement

सलमान खान के ठुकराने पर शाहरुख की झोली में आई फिल्म

शाहरुख खान को ये रोल ऑफर करने से पहले सलमान खान को अब्बास मस्तान ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई लेकिन सलमान ने उस वक्त ये कहकर इस रोल को रिजेक्ट कर दिया कि उनके करियर में नेगेटिव रोल करना अभी बहुत जल्दी होगा। इसके बाद ये रोल ऑफर किया अनिल कपूर को लेकिन उन्होंने भी नेगेटिव रोल को करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। अक्षय कुमार, अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स से भी इसके बारे में पूछा गया लेकिन सभी ने इसे करने से मना कर दिया। उस वक्त नेगेटिव रोल करने के लिए बॉलीवुड का कोई भी बड़ा एक्टर तैयार नहीं था। ऐसे में ये रोल शाहरुख की झोली में आया जो उस वक्त टेलीविजन शो में काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: रैपर Badshah से फैन ने कर दी गंदी डिमांड, The Great Indian Kapil Show पर खुला राज

4 करोड़ में बनी थी फिल्म

महज 4 करोड़ में बनी इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर भी नहीं मिल रहे थे। इस फिल्म को अपोज करने वाले दलीप ताहिल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म के मेकर्स ने डिस्ट्रीब्यूटर को पूरी फिल्म भी दिखाई लेकिन मूवी खत्म होने के बाद कोई भी इसपर अपने पैसे लगाने के लिए तैयार नहीं था। किसी ने इस फिल्म में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तो इसने सभी लोगों के मुंह पर ताला लगा दिया जो फिल्म को बड़ी फ्लॉप बता रहे थे। फिल्म आज भी शाहरुख के उस एपिक नेगेटिव रोल के लिए हमेशा याद रखी जाती है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Salman KhanShah Rukh Khan
Advertisement
Advertisement