Bigg Boss 18 से पहले Salman khan का सिकंदर लुक रिवील, किरदार पर भी आया अपडेट
Salman Khan Sikandar: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्मों का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से करते हैं। पिछले साल उन्हें फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था। अब वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। सलमान की यह फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग के चलते ही एक्टर ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' होस्ट करने से दूरी बनाई थी। उनकी जगह पर अनिल कपूर नजर आए थे।
फैंस भी सलमान की 'सिकंदर' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म में उनका किरदार और सेट से उनका लुक वायरल हो गया है। उनके वायरल लुक को देखने के बाद फैंस के दिल की धड़कनें जरूर बढ़ जाएंगी।
सलमान का कैसा होगा किरदार?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने फिल्म 'सिकंदर' के पहले शेड्यूल की शूटिंग कंप्लीट कर ली है। अब इसके दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है। बता दें कि इस फिल्म को ए आर मुरुगुदास डायरेक्ट कर रहे हैं। इस बीच फिल्म के सेट से सलमान खान का लुक वायरल हो गया है। साथ ही पता चल गया है कि एक्टर किस किरदार में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Deepika-Ranveer की बेटी का आया राशिफल, पापा या मम्मी किस पर गई हैं नन्ही परी?
अमिताभ बच्चन से होगा कनेक्शन
लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो फिल्म 'सिकंदर' में सलमान खान का किरदार रिवील हो गया है। एक्टर फिल्म में ऐसे किरदार में नजर आएंगे जो आज के समाज में होने वाले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएंगे। उनकी ये लड़ाई एक्शन से भरपूर अवतार में दिखाई जाएगी। अब सलमान एक्शन करें और उनके फैंस पसंद न करें ऐसा हो नहीं सकता।
खबर ये भी है कि फिल्म में एक्टर काफी आक्रामक किरदार में नजर आने वाले हैं। उनकी तुलना अमिताभ बच्चन के एंग्री यंग मैन से की जा सकती है। वहीं वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि सलमान बीयर्ड लुक में लाइट पर्पल कलर की टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं।
कब रिलीज हो रही सिकंदर?
बता दें कि ए आर मुरुगुदास को सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है। एक बार फिर वो ऐसे ही विषय पर आधारित फिल्म 'सिकंदर' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना दिखाई देंगी। वहीं फिल्म को साजिद नाडियावाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।
गौरतलब है कि ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल उनकी कोई फिल्म नहीं आई। अब एक्टर की 'सिकंदर' अगले साल ईद 2025 पर रिलीज होगी। बता दें कि इसके अलावा सलमान 'बिग बॉस 18' को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने शो का प्रोमो शूट किया है।