Salman Khan के घर में परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर, हर किसी को पकड़े जाने का डर
Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। ना सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी सलमान चर्चा में रहते हैं। इन दिनों सलमान खान एक बार फिर से अपनी सुरक्षा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में सलमान खान के घर की बालकनी से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सलमान खान के घर की बालकनी की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कैमरे लगाए जा रहे थे। वहीं, अब बालकनी से नया वीडियो सामने आया है, जिसमें बुलेट प्रूफ शेड्स बना दी गई हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि सलमान खान जिस बालकनी से फैंस का दीदार करते हैं उसे पूरी तरह से कवर कर दिया गया है। सोशल मीडिया सामने आए वीडियो में सलमान खान के घर की बालकनी के बाहर बुलेटप्रूफ शेड्स लगा दिए गए हैं। इसके अलावा घर के चारों और दीवारों पर कंटीली तारें भी लगाई गई हैं। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा भाईजान ने अपने घर की सुरक्षा के लिए हाई रेजोल्यूशन कैमरे भी लगवा दिए हैं।
बाबा सिद्दीकी की हत्या
गौरतलब है कि सलमान खान के लिए बीते साल यानी 2024 बेहद मुश्किल भरा रहा था। साल 2024 के शुरू होते ही सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी कथित तौर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इतना ही नहीं बल्कि साल 2024 में बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी और इसकी जिम्मेदारी भी कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही ली थी।
धमकी भरे कॉल्स
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि 2024 में सलमान के नाम पर कई धमकी भरे कॉल्स भी आए हैं। हालांकि, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इसके साथ ही सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपने शो बिग बॉस 18 को होस्ट कर रहे हैं।
फिल्म 'सिकंदर'
इसके अलावा सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' को लेकर भी चर्चा में हैं। वहीं, अब सलमान ने ईद से पहले अपने घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। सलमान खान जब भी बाहर जाते हैं, तो उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच ही देखा जाता है।
यह भी पढ़ें- Allu Arjun सुबह होते ही क्यों पहुंचे अस्पताल? सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो