22 साल से नहीं बनाई कोई फिल्म, फिर भी करोड़पति, कौन है ये गुमनाम एक्टर? जो जी रहा लग्जरी लाइफ
Bollywood Actor: बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपने समय में इंडस्ट्री पर राज किया है। इसके बाद भले ही वो गुमनाम हो गए, लेकिन फिर भी लग्जरी लाइफ जीते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी स्टार्स होते हैं, जो गुमनाम होने के बाद जीवन जीने के लिए संघर्ष करते रहे और उम्र के आखिरी पड़ाव में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एक्टर और डायरेक्टर के बारे में बात रहे हैं, जो गुमनाम होकर भी करोड़ोपति है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन हैं? तो आइए जानते हैं इनके बारे में...
एक्टिंग और डायरेक्टिंग से दूर
दरअसल, हम जिनके बारे में बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि अभिनेता और निर्देशक संजय खान हैं। संजय खान ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई लेकिन लंबे टाइम से वो लाइमलाइट से दूर हैं। एक्टिंग और डायरेक्टिंग से दूर रहने के बाद भी संजय खान एक शानदार जीवन जी रहे हैं और उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है। संजय ने साल 2003 में टीवी शो 'महारथी कर्ण' का निर्देशन किया था और इसके बाद उन्हें सिनेमा से दूर ही देखा गया।
1980 में शुरू किया था कारोबार
गौरतलब है कि संजय खान एक सफल बिजनेसमैन भी हैं और उसकी बदौलत ही वो एक आलीशान लाइफस्टाइल जी भी रहे हैं। बता दें कि संजय खान का जन्म बेंगलुरु में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। संजय का बचपन का नाम अब्बास अली खान था। अपने पिता की तरह संजय भी छोटी उम्र में ही बिजनेस में शामिल हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 1980 के दशक में चावल एक्सपोर्ट का कारोबार शुरू किया था।
View this post on Instagram
अपने काम से जीता लोगों का दिल
साल 1997 में संजय खान ने बैंगलोर में अपना ड्रीम प्रोजेक्ट 'पंच सितार ड्यूलक्स गोल्डन पाम्स होटल एंड स्पा' लॉन्च किया। इतना ही नहीं बल्कि संजय खान रियल एस्टेट में एक्टिव रहे और वो एक एस्के प्रॉपर्टीज नाम की एक रियल एस्टेट फर्म के मालिक हैं। संजय खान बॉलीवुड में गोल्डन बॉय के रूप में चमके। इसके अलावा उन्होंने टीवी में भी अपनी अलग पहचान बनाई।
टीवी पर भी हुए खूब पॉपुलर
जी हां, संजय ने बड़े पर्दे के बाद छोटे पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा। संजय खान ने कई टीवी शो को बनाया। उन्होंने मशहूर टीवी शो 'द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' का निर्देशन और अभिनय किया, जो उनके करियर का अहम हिस्सा बन गया। यह शो उनके अभिनय करियर का आखिरी पड़ाव था और वे आखिरी बार इसी शो में नजर आए थे, जिसका प्रसारण डीडी नेशनल पर हुआ करता था।
एक्टिंग और डायरेक्टिंग में क्या-क्या किया?
संजय खान की एक्टिंग की बात करें तो उन्होंने 'टार्जन गोज टू इंडिया', 'दोस्ती', 'हकीकत', 'दस लाख', 'दिल ने पुकारा', 'इंताक्वाम', 'मेला' जैसी कई कमाल की फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा अगर उनकी डायरेक्टिंग की बात करें तो उन्होंने 'महारथी कर्ण', '1857 क्रांति', 'जय महाभारत', 'जय हनुमान', 'द ग्रेट मराठा' जैसे टीवी शोज को डायरेक्ट किया है।
यह भी पढ़ें- Rohit Sharma को सपोर्ट करना Vidya Balan का पड़ा भारी, जमकर हुई ट्रोलिंग तो देनी पड़ी सफाई