साजिश, अपहरण और हत्या... कैसे गई Sapna Singh के बेटे की जान? तमाम सवालों में फंसी एक्ट्रेस के बेटे की मर्डर मिस्ट्री
Sapna Singh Son Death Mystery: टीवी एक्ट्रेस सपना सिंह इस वक्त किस दर्द से गुजर रही हैं, इसका अंदाजा वही लगा सकती हैं। अभिनेत्री सपना सिंह का बेटा सागर गंगवार अब इस दुनिया में नहीं रहा। बेटे की मौत की खबर ने ना सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि पूरे परिवार को हिला दिया है। हर कोई बेहद दुखी और परेशान है। सागर का शव पुलिस ने नाले से बरामद किया है। इसी के साथ सागर की मौत पर भी सवाल खड़े हो गया है। साजिश, अपहरण और हत्या... आखिर कैसे गई सागर की जान?
सागर की हुई हत्या?
दरअसल, सागर अपने मामा के यहां रहता था। बीते शनिवार से सागर अचानक ही गायब हो गया। जब शाम तक भी सागर घर नहीं लौटा, तो मामा ने सागर से दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया। पुलिस पूछताछ में सागर के दोस्त अनुज ने जो बताया वो भी चौंकाने वाला था।
अनुज ने किया खुलासा
अनुज ने खुलासा किया कि सागर और उन लोगों ने मिलकर ड्रग्स लिया था। इस दौरान सागर को ओवरडोज हो गई थी और वो अचानक से गिर पड़ा। सागर की बिगड़ती हालत को देख वो लोग घबरा गए और सागर को सड़क से हटाकर खेतों में डाला और वहां से चले गए। वहीं, अगर परिवार की मानें तो सागर के परिवार का कहना है जब पुलिस को सागर का शव मिला था, तब उसकी नाम से खून बह रहा था।
सागर की बॉडी पर कट के निशान
परिवार का कहना है कि सागर की बॉडी पर कट के निशान भी थी। सागर के परिवार ने सीधे तौर पर इसे हत्या बताया है और कहा है कि सागर ऐसे नहीं मरा बल्कि उसे सोच-समझकर मारा गया है। साथ ही सागर के परिवार ने फिर से पोस्टमार्टम की भी बात कही है। ना सिर्फ पोस्टमार्टम की मांग बल्कि फैमिली ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की है।
सीसीटीवी फुटेज में क्या?
सागर के मामा का आरोप है कि उनके भांजे को किडनैप किया गया और इसके बाद उसकी हत्या करके सागर की बॉडी को नाले में फेंक दिया। इसके अलावा अगर वहां मौजूद सीसीटीवी की मानें तो इसके आधार पर कहा जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में अनुज और एक अन्य शख्स को सागर की बॉडी को ले जाते हुए देखा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता। बेटे की मौत से सपना सिंह का बुरा हाल है। साथ ही उनका दावा है कि सागर कोई नशा नहीं करता था और उसकी हत्या की गई है।
यह भी पढ़ें- Rahul Vijay कौन हैं? जो बताए जा रहे 51 साल की Malaika Arora के रूमर्ड बॉयफ्रेंड